3 घंटे पहले 1

Suzlon Energy और Inox Wind के शेयर 4% तक उछले, सरकार के नए नियम से मिल सकता है तगड़ा फायदा

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयर अभी भी अपने 52-वीक हाई से लगभग 40% नीचे कारोबार कर रहे हैं

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) और आईनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर आज 21 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 4% तक उछल गए। यह तेजी सरकार की ओर ने विंड टर्बाइन की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर एक नया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आया है। मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल्स एनर्जी (MNRE) ने 'रिवाइज्ड लिस्ट मॉडल एंड मैन्युफैक्चरर्स' के तहत नई ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी की। इस नोटिफिकेशन में विंड टरबाइन को बनाने में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स जैसे- ब्लेड्स, गियर बॉक्स, जेनरेटर और टावर आदि को भारतीय वेंडरों से खरीदना अनिवार्य कर दिया गया है। इसका उद्देश्य देश में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना और घरेलू इंडस्ट्रीज को संरक्षण देना है।

चूंकि सुजलॉन एनर्जी और आईनॉक्स विंड की गिनती विंड टर्बाइन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में होती है। ऐसे में एनालिस्ट्स इस नोटिफिकेशन से इन दोनों कंपनियों को फायदा पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं।

नए नोटिफिकेशन में क्या है?

- सभी ब्लेड, टावर, गियर बॉक्स और जेनरेटर अब देश में बने होने जरूरी होंगे।


- डाटा सेंटर और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर को भी छह महीने के भीतर भारत में स्थापित करना अनिवार्य किया गया है।

- इस कदम का उद्देश्य चीन जैसे विदेशी OEMs के दबदबे को कम करना और भारतीय मैन्युफैक्चरर्स को बेहतर मौका देना है।

Suzlon Group के CEO जेपी चलासानी ने इससे पहले 27 मार्च को हमारे सहयोगी CNBC-TV18 से बातचीत में बताया था कि कंपनी को जमीनी स्तर पर प्रोजेक्ट एग्जिक्यूशन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि FY2026 में कंपनी की ऑर्डर बुक मौजूदा साल के समान रहने की उम्मीद है।

वहीं, Inox Wind के मैनेजमेंट ने जानकारी दी कि कंपनी FY2025 में 800 मेगावॉट और FY2026 में 1,200 मेगावॉट की डिलीवरी का लक्ष्य लेकर चल रही है। उन्होंने यह भी साफ किया कि मौजूदा ग्लोबल ट्रेड वार का उनके कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि कंपनी पूरी तरह से भारतीय बाजार पर केंद्रित है।

शेयर बाजार की चाल

Suzlon Energy के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 2.7% की तेजी के साथ 56.54 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, यह शेयर अभी भी अपने 86 रुपये के हालिया उच्चतम स्तर से लगभग 40% नीचे कारोबार कर रहा है।

वहीं, Inox Wind के शेयर 4% की तेजी के साथ 169 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो कि इसके हालिया उच्च स्तर 261 रुपये से करीब 37% नीचे हैं।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ