Tata Consumer Share Price: Citi ने टाटा कंज्यूमर पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1325 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे
Tata Consumer Share Price: टाटा कंज्यूमर के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 60% उछल गया। कंपनी का रेवेन्यू भी 17% बढ़ा। जबकि मार्जिन भी अनुमान के करीब रही। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 59.2% बढ़कर 344.9 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवन्यू 17.3 बढ़कर 4,608.2 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंपनी को 45 करोड़ रुपये का एकमुशत मुनाफा हुआ। बोर्ड ने 8.25 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। नतीजों के बाद स्टॉक पर सिटी ने बाय रेटिंग दी है जबकि जेफरीज और सीएलएसए ने होल्ड नजरिया अपनाया है। जानते हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने कितना दिया स्टॉक पर टारगेट प्राइस-
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.22 बजे 2.50 परसेंट या 29.60 रुपये गिरकर 1120.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
Brokerages on Tata Consumer
Citi on Tata Consumer
सिटी ने टाटा कंज्यूमर पर राय देते हुए कहा कि Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। 2HFY26 से मार्जिन में रिकवरी की उम्मीद है। Q4 में Starbucks रेवेन्यू में 6% का उछाल देखने को मिला। कंपनी ने Starbucks के 6 नए स्टोर खोले हैं। इससे अब कुल स्टोर संख्या बढ़कर 479 स्टोर हो गई है। सिटी ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1325 रुपये तय किया है।
Jefferies on Tata Consumer
जेफरीज ने टाटा कंज्यूर पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि चौथी तिमाही में कंपनी की रेवन्यू ग्रोथ मजबूत रही। लेकिन इस दौरान मार्जिन पर चाय की महंगाई का असर दिखाई दिया। ये स्टॉक इस साल अब तक 24 परसेंट तक बढ़ चुका है। इस पर ब्रोकरेज ने रेटिंग को डाउनग्रेड करके होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1100 रुपये तय किया है।
CLSA on Tata Consumer
सीएलएसए ने टाटा कंज्यूमर पर होल्ड करने की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 1044 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 में सालाना आधार पर 17% नेट सेल्स ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रही। ग्रॉस प्रॉफिट उम्मीद के मुताबिक रही। चौथी तिमाही में मार्जिन अनुमान से कम रहा। FY26-27CL EBITDA 0-1% से घटाया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
टिप्पणियाँ