5 घंटे पहले 1

Tata Group Stock: इस टाटा कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा, 23 साल के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान

Tata Group Stock: इस टाटा कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 23 साल के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान किया है। हालांकि शेयरों में इस ऐलान का पॉजिटिव असर नहीं दिखा। जानिए कि तगड़े डिविडेंड के ऐलान का शेयरों में बिकवाली का दबाव क्यों दिखा और इससे पहले कंपनी ने तगड़ा डिविडेंड कब बांटा था?

अपडेटेड

Apr 23, 2025

पर

12:38 PM

Story continues below Advertisement

Tata Communications ने 25 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो दशकों में यह सबसे अधिक डिविडेंड है।

Tata Communications Shares: टाटा कम्युनिकेशंस के बोर्ड ने 22 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे के साथ-साथ प्रति शेयर 25 रुपये के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी जोकि 23 साल में सबसे अधिक डिविडेंड का ऐलान है। इस डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं किया गया है। हालांकि इस ऐलान का आज शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है और मार्जिन में गिरावट चलते शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 1585.05 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 1.22 फीसदी टूटकर 1578.40 रुपये के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 3 अक्टूबर 2024 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 2175.00 रुपये और पिछले महीने 4 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर 1293.00 रुपये पर था।

23 साल में सबसे अधिक डिविडेंड का ऐलान

टाटा कम्युनिकेशंस ने 25 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो दशकों में यह सबसे अधिक डिविडेंड है। इससे पहले जनवरी 2002 में कंपनी ने 75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था और फिर सितंबर 2001 में हर शेयर पर 50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था। वर्ष 2002 के बाद पांच साल तक कंपनी ने डिविडेंड नहीं बांटा था। फिर वर्ष 2007 से कंपनी ने वर्ष 2011 तक हर साल डिविडेंड बांटा था। पिछले साल 2024 में कंपनी ने 16.7 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटा था। इससके पहले वर्ष 2023 में 21 रुपये, वर्ष 2022 में 20 रुपये और वर्ष 2021 में 14 रुपये का डिविडेंड बांटा था।

Tata Communications के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?

मार्च 2025 तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.1% बढ़कर 5,990.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान ईबीआईटीडीए यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.2% उछलकर 1,122.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि मार्दिन 0.40 फीसदी फिसलकर 18.7% पर आ गया।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Apr 23, 2025 12:38 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ