4 घंटे पहले 1

Tata Motors के शेयरों में आई 10 साल की सबसे लंबी गिरावट, ₹625 पर आया भाव, 7 महीने से नेगेटिव रिटर्न दे रहा शेयर

Tata Motors Stocks: साल 2015 में टाटा मोटर्स के शेयरों में 7 महीनों तक गिरावट देखने को मिली थी

Tata Motors Stocks: टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। कंपनी के शेयर आज 3.5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 625 रुपये के अपने एक साल के सबसे निचले स्तर पर आ गए। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 दिनों से लगातार गिरावट जारी है। पिछले 8 कारोबारी दिन में से 7 दिन यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ है। टाटा मोटर्स के शेयरों का पिछले एक साल का उच्चतम स्तर 1,179 रुपये है, जो इसने 30 जुलाई 2023 को छुआ था। तब से अबतक कंपनी के शेयर में करीब 46 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इस गिरावट के कारण कंपनी का मार्केट कैप करीब 2 लाख रुपये करोड़ घट चुका है।

10 साल की सबसे लंबी गिरावट

टाटा मोटर्स के शेयर फरवरी महीने में अब तक 12% तक गिर चुके हैं। यह लगातार सातवां महीना होगा जब शेयर नेगेटिव में रिटर्न देगा। इसके साथ ही यह पिछले साल के अक्टूबर के बाद से इसका सबसे खराब महीना होगा, जब स्टॉक में 14% की गिरावट आई थी।

इसके अलावा टाटा मोटर्स के शेयरों में यह पिछले 10 सालों की सबसे लंबी गिरावट होगी। इससे पहले 2015 में टाटा मोटर्स के शेयरों में 7 महीनों, मार्च से लेकर सितंबर तक गिरावट देखने को मिली थी। इसके बाद अक्टूबर और नवंबर में इसमें उछाल आया था।


टेक्निकल चार्ट पर दबाव में टाटा मोटर्स

टेक्निकल चार्ट पर, टाटा मोटर्स के शेयर फिलहाल अपने 50 दिनों, 100 दिनों और 200 दिनों के डेली मूविंग एवरेज (DMA) सहित सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। इसका RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 28 के स्तर पर पहुंच गया है, जिसका मतलब है कि स्टॉक "ओवरसोल्ड" जोन में आ चुका है। RSI का 30 से नीचे आना बताता है कि स्टॉक काफी बिकवाली के दबाव में है।

साल 2023 में दिया था शानदार रिटर्न

2023 में टाटा मोटर्स Nifty 50 का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला स्टॉक था। यह निफ्टी का इकलौता स्टॉक था जिसने उस साल निवेशकों को 100 पर्सेंट से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया था। लेकिन 2024 में यह भारी गिरावट का सामना कर रहा है।

एनालिस्ट्स की राय: ₹1,000 से ऊपर जा सकता है शेयर

हालांकि हालिया गिरावट के बावजूद, अभी भी कम से कम 3 एनालिस्ट्स को टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव दोबारा ₹1,000 से ऊपर जाने की उम्मीद है। Haitong Securities ने स्टॉक का सबसे ऊंचा 1,300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा स्तर से लगभग दोगुना बढ़ने का संकेत देता है। Axis Capital और Reliance Securities ने टाटा मोटर्स के लिए 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

टाटा मोटर्स के शेयर को कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 20 ने इसे खरीदने, 9 ने होल्ड करने और 5 ने इसे बेचने की सलाह दी है। Jefferies ने टाटा मोटर्स के लिए सबसे कम 625 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ