IT Stocks: एनवीडिया (Nvidia) के तिमाही नतीजों ने भी आईटी शेयरों के सेंटीमेंट पर असर डाला है
IT Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ धमकियों के बाद आज 28 फरवरी को आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 4 प्रतिशत क्रैश होकर 37,478.60 अंक पर आ गया। यह लगातार 7वां दिन है, जब आईटी इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह अमेरिका के बेरोजगारी आंकड़े बताए जा रहे हैं। अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारों दावों में उम्मीद से अधिक बढ़ोतरी हुई। इससे यह चिंता बढ़ गई कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था धीमी हो सकती है। ट्रंप के टैरिफ ऐलानों के कारण वहां महंगाई दर के पहले ही लंबे समय तक ऊंची बने रहने की आशंका जताई जा चुकी है।
इसके अलावा AI चिप्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, एनवीडिया (Nvidia) के तिमाही नतीजों ने भी आईटी शेयरों के सेंटीमेंट पर असर डाला है।
निफ्टी आईटी इंडेक्स में आज सबसे अधिक गिरावट पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) के शेयरों में देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 5 प्रतिशत गिरकर 5,208 रुपये के भाव पर आ गया। इसके साथ ही शेयर अब अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 6,788.90 रुपये से करब 24 फीसदी नीचे गिर चुका है। यह स्तर इसने करीब 3 महीने पहले दिसंबर में छुआ था।
टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर भी आज 5 फीसदी तक टूटकर 1,513.20 रुपये के स्तर पर आ गए। पिछले एक महीने में शेयर का भाव 10 फीसदी से अधिक टूट चुका है।
विप्रो (Wipro), कोफोर्ज (Coforge) और एमफैसिस (Mphasis) के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। वहीं इंफोसिस, HCL टेक और TCS जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयरों में करीब 3 प्रतिशत तक की गिरावट आई। आईटी इंडेक्स को नीचे लाने में इंफोसिस और TCS के शेयरों में गिरावट सबसे बड़ी कारण रही।
LTI माइंडट्री और L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले समानों पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले को 4 मार्च से ही लागू करने का फैसला किया है। इसके अलावा उन्होंने चीन पर भी 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इससे चीन पर अब कुल टैरिफ 20 प्रतिशत हो जाएगा।
मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा कि ट्रंप का यूरोपीय यूनियन के इंपोर्ट पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला और एनवीडियो के मिलेजुले तिमाही नतीजों ने आज आईटी शेयरों के लिए नेगेटिव काम किया। वहीं वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बाथिनी ने कहा, "विदेशी निवेशकों की बिकवाली में कोई कमी नहीं आई है, जिससे इस समय शेयर बाजार पर दबाव बढ़ रहा है। इसके अलावा, ग्लोबल मार्केट से आने वाले संकेत नेगेटिव बने हुए हैं। एशियाई और अमेरिकी बाजार दबाव में हैं और स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में मुनाफावसूली हो रही है।"
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
टिप्पणियाँ