हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वTel Aviv Airport Attack: बेंजामिन नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों को दी अंजाम भुगतने की चेतावनी, बोले- कई धमाके होंगे
इजरायल के तेल अवीव में हुए मिसाइल हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बैठक कर हूती विद्रोहियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: संतोष सिंह | Updated at : 04 May 2025 10:18 PM (IST)
बेंजामिन नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों को दी अंजाम भुगतने की चेतावनी
इजरायल के तेल अवीव में हुए मिसाइल हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बैठक कर हूती विद्रोहियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. इजरायल के मुख्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद रविवार को बेंजामिन नेतन्याहू ने आपात बैठक बुलाई.
नेतन्याहू ने एक्स पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि हूती हमले के लिए इजरायल की जवाबी कार्रवाई एक बार में ही समाप्त हो जाने वाली स्थिति में नहीं होगी. हमले के जवाब में हमले किए जाएंगे. इजरायल के प्रधानमंत्री ने इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) की तरफ से यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि हम उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि हमने पूर्व में भी हूती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई की है और आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी. मैं इसे लेकर पूरी जानकारी नहीं दे सकता. नेतन्याहू ने बताया कि अमेरिका भी हमारे साथ समन्वय कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. यह एक बार में होने वाली कार्रवाई नहीं है, लेकिन अब हूती विद्रोहियों पर और ज्यादा प्रह्रार किया जाएगा.
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने क्या कहा?
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने भी ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ जोरदार जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे 7 गुना ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे. हूती विद्रोहियों की तरफ से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल तेल अवीव के बाहर बेन गुरियन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से सिर्फ 75 मीटर की दूरी पर गिरी. कथित तौर पर इसने हवाई रक्षा की चार परतों को पार कर लिया और हवाई अड्डे की परिधि के भीतर एक पहुंच मार्ग से सटे एक ग्रोव से टकराई, जो देश के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है. बैलिस्टिक मिसाइल गिरने के कारण उस जगह 25 मीटर गहरा गड्ढा हो गया.
मिसाइल हमले को रोकने में इजरायल के 2 सिस्टम हुए नाकाम
मिसाइल हमले को रोकने के लिए इजरायल के पास अमेरिका निर्मित THAAD सिस्टम के साथ-साथ स्वदेशी एरो सिस्टम भी है, लेकिन आज दोनों ही हमले को रोकने में विफल रहे. अधिकारियों ने इजरायल की वायु रक्षा के उल्लंघन और मिसाइल के प्रभाव स्थल की पूरी तरह से जांच शुरू कर दी है. इजरायल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम (एमडीए) ने कहा कि हमले में कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
अजय राय ने राफेल को बताया खिलौना, भड़की बीजेपी, कहा- कांग्रेस का काम, सेना का मनोबल गिराना
Published at : 04 May 2025 10:18 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
पहलगाम हमला: राजनाथ सिंह की PAK को वॉर्निंग, बोले- 'देश जैसा चाहता है, पीएम मोदी उसी भाषा में देंगे जवाब'
'सौरभ जी, जनता को समझ नहीं आ रहा आपके...', वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज पर साधा निशाना
ब्रिटिश होकर भी देसी लुक में हुस्न का दीदार कराती हैं इसाबेल कैफ, देखें फोटोज
वैभव सूर्यवंशी पर आया PM मोदी का रिएक्शन, जानें 14 साल में IPL खेलने और शतक जड़ने पर क्या बोले

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ