1 दिन पहले 1

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर कराई ट्रेंडिंग

SBI Life पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1786 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 1850 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार सपाट खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 10.57 अंक या 0.01 प्रतिशत ऊपर 80962.56 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 24.80 अंक या 0.10 प्रतिशत चढ़ कर 24634.50 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1139 शेयर बढ़े। जबकि 426 शेयर गिरे। निफ्टी पर ग्रासिम, ट्रेंट, आईटीसी, बीईएल, अदाणी पोर्ट् और एसबीआई लाइफ के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में सन फार्मा, हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज, एमएंडएम, सिप्ला और ओएनजीसी के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Ultratech Cement

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 11750 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 11900 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 11650 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - SBI Life

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एसबीआई लाइफ पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 1786 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 1850 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1754 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Ambuja Cement

आशीष बहेती ने आज के लिए सीमेंट कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि अंबुजा सीमेंट का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 571 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 585 से 595 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 563 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक - Trent

प्रशांत सावंत ने आज के लिए रिटेल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रेंट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5466 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5600 से 5640 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5390 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - HPCL

अमित सेठ ने आज के लिए ऑयल एंड गैस स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 409 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 419 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 403 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक - Escorts Kubota

चंदन तापड़िया ने आज के लिए ऑटो कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3537 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3650 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3470 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ