Indian Hotels पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 718 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 695 रुपये के लेवल तक जा सकता है
Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार चढ़ कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 95.64 अंक या 0.13 प्रतिशत ऊपर 74550.05 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 20.34 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़ कर 22573.65 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 738 शेयर बढ़े। जबकि 698 शेयर गिरे। निफ्टी पर ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एलएंडटी, टीसीएस, ग्रासिम, हिंडाल्को और बजाज फाइनेंस के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Pheonix Mills
राजेश सातपुते ने आज के लिए मल्टीप्लेक्स कमर्शियल स्पेस स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि फिनिक्स मिल्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1528 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1470-1420 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1560 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - Apollo Tyres
राजेश पालवीय ने आज के लिए टायर कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि अपोलो टायर्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 400 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 390 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 407 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Indian Hotels
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में इंडियन होटल्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 718 रुपये के स्तर बिकवाली करनी चाहिए। ये 695 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 731 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Nalco
आशीष बहेती ने आज के लिए मेटल कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि नालको का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 187 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 184-180 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 191 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Lupin
चंदन तापड़िया ने आज के लिए फार्मा कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ल्यूपिन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1895 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1970 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1860 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का आज का इंट्राडे स्टॉक - CG Power
शिल्पा राउत ने आज के लिए पावर कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सीजी पावर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 601 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 610-620 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 595 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
टिप्पणियाँ