2 दिन पहले 1

Trade setup for today : निफ्टी में जल्द ही 24200 का स्तर मुमकिन, 23650-23550 पर अहम सपोर्ट

Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 17 अप्रैल को बढ़कर 1.17 पर रहा,जबकि पिछले सत्र में यह 0.98 के स्तर पर था

Trade Setup : बुल्स ने लगातार चार दिनों तक बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखी। इसके चलते निफ्टी 17 अप्रैल को अपने पिछले स्विंग हाई जोन में पहुंच गया। इस दिन बैंकों की लीडरशिप में 1.77 फीसदी की जोरदार रैली देखने को मिली। वोलैटिलिटी इंडेक्स VIX में तेज गिरावट ने भी मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट दिया। निफ्टी वीकली बेसिस पर बोलिंगर बैंड की मिड लाइन से काफी ऊपर बंद हुआ। यह एक अच्छा संकेत है। साथ ही मोमेंटम इंडीकेटर भी बुलिश जोन में हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी को 24,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। यह स्तर सितंबर 2024 के हाई से अप्रैल 2025 के लो तक 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट के साथ मेल खाता है। इससे ऊपर का ब्रेकआउट निफ्टी के लिए 24,200 की तरफ का रास्ता खोल सकता है। जबकि शॉर्ट टर्म में 23,650-23,550 के स्तर पर अहम सपोर्ट हो सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

Image119042025


पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,455, 23,320 और 23,101

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 23,893, 24,029 और 24,248

बैंक निफ्टी

Image219042025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित प्रतिरोध: 54,433, 54,745, और 55,250

पिवट पॉइंट्स पर आधारित समर्थन: 53,422, 53,110, और 52,605

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित प्रतिरोध: 56,307, 58,648

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित समर्थन: 52,825, 51,846

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image319042025

मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 79.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image419042025

23,500 की स्ट्राइक पर 83.91 लाख का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image519042025

बैंक निफ्टी में 55,000 की स्ट्राइक पर 17.56 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image619042025

52,000 की स्ट्राइक पर 13.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image719042025

इंडिया VIX

Image919042025

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाले इंडिया विक्स में पिछले कारोबारी सत्र में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और यह 16 अंक से नीचे आ गई। इससे तेजड़ियों को राहत मिली। 17 अप्रैल को 2.51 प्रतिशत गिरकर 15.47 के स्तर पर आ गया।

पुट कॉल रेशियो

Image819042025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 17 अप्रैल को बढ़कर 1.17 पर रहा,जबकि पिछले सत्र में यह 0.98 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: एंजल वन

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: हिंदुस्तान कॉपर, इरेडा, मणप्पुरम फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: बिरलासॉफ्ट

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ