1 दिन पहले 1

Trade setup for today : बाजार का ओवरऑल ट्रेंड कमजोर, शॉर्ट टर्म में 21800-22200 की रेंज में रहेगा निफ्टी

Trade Setup : वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX कल तेजड़ियों के लिए अनुकूल रहा। यह 14 के स्तर से नीचे बना रहा। हालांकि यह 0.49 फीसदी बढ़कर 13.83 के स्तर तक पहुंच गया

Market Trade setup: 4 मार्च को बाजार में लगातार 10वें दिन भी गिरावट जारी रही। बाजार कल 9 महीने के नए निचले स्तर पर पहुंच गया और मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि,4 मार्च को दिन के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी। निफ्टी बोलिंगर बैंड के निचले सिरे से ऊपर जाने में कामयाब रहा,लेकिन लोअर टॉप-लोअर बॉटम का गठन जारी रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी में कोई उछाल आता है,तो इसे 22,250-22,300 की रेंज में रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके ऊपर जाने पर अगला रेजिस्टेंस 22,500 के आसपास होगा। हालांकि,अगर 22,000 का अहम सपोर्ट टूट जाता है तो निफ्टी हमें 21,900-21,800 की ओर गिरता दिख सकता है। कुल मिलाकर, इसके शॉर्ट टर्म में 21,800-22,200 की रेंज के भीतर कारोबार करने की उम्मीद है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

Image104032025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 21,997, 21,964 और 21,910

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 22,104, 22,138 और 22,191

बैंक निफ्टी

Image204032025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 48,354, 48,460, और 48,632

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 48,010, 47,903, और 47,732

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 49,411, 50,373

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,865, 46,078

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image304032025

वीकली बेसिस पर 22,500 की स्ट्राइक पर 1.21 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image404032025

21,500 की स्ट्राइक पर 93.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image504032025

बैंक निफ्टी में 50,000 की स्ट्राइक पर 12.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image604032025

48,000 की स्ट्राइक पर 10.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image704032025

इंडिया VIX

Image904032025

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX कल तेजड़ियों के लिए अनुकूल रहा। यह 14 के स्तर से नीचे बना रहा। हालांकि यह 0.49 फीसदी बढ़कर 13.83 के स्तर तक पहुंच गया।

पुट कॉल रेशियो

Image804032025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 4 मार्च को बढ़कर 0.86 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.81 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: मणप्पुरम फाइनेंस

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ