हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडTumko Meri Kasam Trailer: अनुपम खेर पर लगे मर्डर के आरोप, IVF क्लिनिक के चक्कर में फंसीं अदा शर्मा
Tumko Meri Kasam Trailer: तुमको मेरी कसम का ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म में अनुपम खेर, ईशा देओल और अदा शर्मा जैसे स्टार्स हैं.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Edited By: मोनिका गुप्ता | Updated at : 04 Mar 2025 02:46 PM (IST)
तुमको मेरी कसम का ट्रेलर
Source : Youtube Grab
Tumko Meri Kasam Trailer: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर एक और फिल्म लेकर हाजिर हैं. उनकी फिल्म तुमको मेरी कसम का ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म में अदा शर्मा, ईशा देओल और इश्वाक सिंह जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस पसंद कर रहे हैं. इस ट्रेलर में इंटेंस ड्रामा देखने को मिलेगा.
ये है फिल्म की कहानी
2 मिनट 51 सेकंड के इस ट्रेलर में अनुपम खेर अहम रोल में नजर आ रहे हैं. वो मर्डर के आरोप में फंसे हैं और वो खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अदा शर्मा का कैरेक्टर अपने पति के सपने को पूरा करने में मदद करती हैं. अदा के पति IVF क्लिनिक खोलना चाहते हैं लेकिन उन्हें जज किया जा रहा है और कोई भी सपोर्ट नहीं कर रहा है. वहीं ईशा देओल वकील के रोल में नजर आई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि ये फिल्म डॉक्टर अजय मुर्डिया के ऊपर बेस्ड है. डॉक्टर अजय मुर्डिया फर्टिलिटी क्लिनिक इंदिरा IVF के फाउंडर हैं.
बता दें कि ये फिल्म 21 मार्च को रिलीज होनी है. फिल्म थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सुपरस्टार अनुपम खेर जी की ब्लॉकबस्टर फिल्म. वहीं एक यूजर ने इश्वाक सिंह की तारीफ करते हुए लिखा- इश्वाक सिंह बहुत अंडररेटेड एक्टर हैं. उनकी इस फिल्म में परफॉर्मेंस देखने के लिए एक्साइटेड हूं. एक यूजर ने अदा शर्मा की एक्टिंग की भी तारीफ की.
मालूम हो कि ईशा देओल लंबे अरसे के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं. उन्हें पिछली बार 2015 में फिल्म Kill Them Young में देखा गया था. इसके बाद वो शॉर्ट फिल्म केकवॉक और एक दुआ में नजर आईं. अब वो तुमको मेरी कसम में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: सांवला नहीं, गोरा होने के चलते स्कूल में बच्चों ने किया ट्रोल, एक्टर बोले- 'अपनी बेटी को ऐसी परवरिश नहीं दूंगा'
Published at : 04 Mar 2025 02:46 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'यह कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग', कई लोगों पर रेप केस दाखिल कर चुकी महिला से बोला SC
बीड सरपंच हत्याकांड की पूरी कहानी, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे को देना पड़ा मंत्री पद से इस्तीफा
वरुण चक्रवर्ती ने पहली ही गेंद पर भारत के सबसे बड़े 'दुश्मन' को किया ढेर, ट्रेविस हेड के विकेट पर खुशी से झूम उठीं अनुष्का शर्मा
सांवला नहीं, गोरा होने के चलते स्कूल में ट्रोल हुआ ये एक्टर

शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
टिप्पणियाँ