हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीशिक्षाUPSC CAPF Recruitment 2025: असिस्टेंट कमांडेंट के 375 पदों पर निकली वैकेंसी, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट (AC) भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.
By : एबीपी फीचर डेस्क | Updated at : 06 Mar 2025 08:03 PM (IST)
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 375 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 25 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा.
भर्ती के माध्यम से बीएसएफ में 24 पद, सीआरपीएफ में 204 पद, सीआईएसएफ में 92 पद, आईटीबीपी में 4 पद और एसएसबी में 33 पद भरे जाएंगे.
UPSC की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) पास होना चाहिए.
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. होमपेज पर "Central Armed Police Forces (ACs) Examination 2025" लिंक पर क्लिक करें. नए पेज पर "Apply Online" बटन पर क्लिक करें. आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से होकर 25 मार्च 2025 (शाम 6 बजे तक) चलेगी. जबकि उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक मिलेगा. लिखित परीक्षा 3 अगस्त 2025 को होगी.
Published at : 06 Mar 2025 08:03 PM (IST)
मुसलमानों को ठेकेदारी में 4 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी में कर्नाटक सरकार, बीजेपी ने किया विरोध
'जो औरंगजेब की तारीफ करेगा, उसे कब्रिस्तान पहुंचा देंगे', एमपी के विधायक रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान
सलमान और शाहरुख में कौन है नंबर 1? जानें आमिर-अजय-अक्षय कितने पीछे
केरल में निपाह वायरस का अलर्ट, जानें ये कितना खतरनाक और क्या होते हैं लक्षण

डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
टिप्पणियाँ