हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटVIDEO: पाकिस्तान में ये क्या हुआ, PSL के LIVE मैच में थप्पड़ मार कर खिलाड़ी को जमीन पर गिराया और फिर...
PSL Player Was Slapped In Live Match: 22 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच चल रहा था. कभी बीच मैच में 'थप्पड़ कांड' हो गया.
By : एबीपी लाइव | Edited By: संकल्प ठाकुर | Updated at : 23 Apr 2025 09:25 AM (IST)
PSL Player Was Slapped In Live Match: IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का 'थप्पड़ कांड' तो आप सबको याद होगा. उस वक्त इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब ऐसा ही एक मामला सरहद पार हुआ है. पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में एक प्लेयर ने दूरे प्लेयर को 'थप्पड़ मार' दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, 22 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच चल रहा था. कभी बीच मैच में 'थप्पड़ कांड' हो गया. हालांकि यह सब जानकर खिलाड़ी ने नहीं किया, लेकिन गलती ऐसे कि मुल्तान सुल्तांस के दो खिलाड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
Rey 🤣🤣😭 pic.twitter.com/oj59d8N8H6
— Yaghnesh (@Yaghnesh1) April 22, 2025ये दो खिलाड़ियों उबैद शाह और उस्मान खान हैं. लाहौर कलंदर्स की इनिंग के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उबैद शाह ने सैम बिलिंग्स का विकेट लिया. जिसका जश्न मनाने के चक्कर में उबैद शाह, विकेटकीपर उस्मान खान को हाई-फाई देने गए. मगर वो उसका सही से अंदाजा नहीं लगा पाए और वो सीधा थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना में उस्मान खान को थोड़ी चोटें आई और वो जमीन पर गिर गए.
Multan Sultans take a wicket. But instead of Ubaid Shah high-fiving team-mate Usman Khan he has just smacked him in the face and injured him #PSL10 #Cricket pic.twitter.com/OkVyS6S7FZ
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) April 22, 2025
हालांकि, चोट लगने के बाद भी उस्मान शाह ने खेल नहीं रोका और विकेटकीपिंग जारी रखी. उन्होंने उस घटना के बाद मैच में एक कैच भी पकड़ा. वहीं उबैद शाह की बात करें तो मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए, जिसमें सैम बिलिंग्स उनका आखिरी शिकार रहे.
मुल्तान सुल्तांस ने दर्ज की जीत
इस मैच के नतीजे की बात करें तो मुल्तान सुल्तांस यह मैच जीत गई. उसने लाहौर कलंदर्स को 33 रन से हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लाहौर कलंदर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 195 रन ही बना पाई.
Published at : 23 Apr 2025 08:52 AM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
भारत लेगा पहलगाम का बदला! डर के चलते पाकिस्तान ने वायुसेना को किया अलर्ट
बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उरी में की नापाक हरकत
'केसरी 2' या 'जाट' किसका बॉक्स ऑफिस पर बज रहा डंका? जानें- बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजस्थान रॉयल्स मैच फिक्सिंग विवाद में नया खुलासा, रिपोर्ट में बताया गया क्यों लगा आरोप, जानकर रह जाएंगे दंग

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ