हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलWatch: SRH को 6 करोड़ का चूना, नितीश कुमार रेड्डी के पिता ने ये क्या कर दिया; वीडियो देख चकरा जाएगा सिर
Nitish Reddy Father: IPL 2025 में नितीश कुमार रेड्डी ने अब तक सिर्फ 152 रन बनाए हैं. उनके पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सनसनी मचा दी है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 02 May 2025 07:17 PM (IST)
नितीश रेड्डी के पिता का वीडियो वायरल
Source : Social Media
Nitish Kumar Reddy Father RCb Jersey Viral Video: नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था, मगर वो IPL 2025 में उसी प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं. नितीश ने मौजूदा सीजन में गेंदबाजी नहीं की है, वहीं बैटिंग करते हुए 9 पारियों में उन्होंने सिर्फ 152 रन बनाए हैं. नितीश SRH के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन अब उनके पिता के एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. दरअसल नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी (Nitish Kumar Reddy Father) को RCB की जर्सी में वर्कआउट करते देखा गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुत्याला रेड्डी को RCB की जर्सी पहन कर वर्कआउट करते देखा जा रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही लोग चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नितीश 2023 से ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं और IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले SRH ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. एक तरफ नितीश 6 करोड़ की मोटी तंख्वाह ले रहे हैं, वहीं पिता के वर्कआउट सेशन को देख लगता है जैसे वो RCB के बड़े फैन हैं.
Nithish kumar father is in RCB jersey 😹😹 pic.twitter.com/gwH9xUKkXw
— RCB stan (@Jackdaniels__97) May 1, 2025नितीश और SRH का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं
नितीश कुमार रेड्डी ने 2023 में SRH के लिए खेलते हुए अपना IPL डेब्यू किया था. एक तरफ नितीश, टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित नहीं हो सके हैं. उन्होंने पिछले सीजन 303 रन बनाए थे, दूसरी ओर 9 पारियों में अब तक उनके बल्ले से सिर्फ 152 रन निकले हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है.
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो यह टीम IPL 2025 से बाहर होने की कगार पर है. 2 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला SRH के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा है. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पहले ही एलिमिनेट हो चुकी हैं, वहीं गुजरात के खिलाफ हारने पर हैदराबाद टीम भी प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो जाएगी. SRH अभी 9 मैचों में 3 जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें:
Published at : 02 May 2025 07:17 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
Hafiz Saeed Location: शहर, मोहल्ला, गली और मकान नंबर, ये रहा पूरा पता... पाकिस्तान में यहां छिपा बैठा है TATA JI उर्फ हाफिज सईद
23 साल की टीचर 13 साल के छात्र के साथ भागी, पकड़े जाने पर कहा- मेरे पेट में 5 महीने का इसका बच्चा
'उल्लू एप' के विवादित शो 'हाउस अरेस्ट' पर रोक, साइबर सेल ने दिए कड़े निर्देश
फिर प्यार में पड़े 'गब्बर', विदेशी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शिखर धवन ने शेयर की खास तस्वीर

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ