हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाWeather Update 6 March: यूपी में दो दिन 40 किमी की रफ्तार से हवाएं, दिल्ली में भी आंधी का अलर्ट, जानें उत्तर भारत का मौसम
Weather Update 6 March: पहाड़ी राज्यों, जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है. गुरुवार को भी यहां पर बारिश और भारी बर्फबारी के आसार जताए गए हैं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: निधि विनोदिया | Updated at : 06 Mar 2025 07:08 AM (IST)
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में तेज हवाओं का दौर.
Weather Update 6 March: दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कहीं जोरदार हवाएं चल रही हैं तो कहीं पर बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. दिल्ली में तेज ठंडी हवाओं के कारण सुबह शाम की ठंडक बनी हुई है तो वहीं दोपहर में खिली धूप ने गर्मी बढ़ाई है. कैसा होगा गुरुवार (6 मार्च, 2025) का मौसम आइये जानते हैं.
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में उत्तर पश्चिम दिशा से 14 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं जताई है. तेज हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
बारिश और बर्फबारी के कारण सड़कें बंंद
पहाड़ी राज्यों, जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है. गुरुवार को भी यहां पर बारिश और भारी बर्फबारी के आसार जताए गए हैं. बर्फ के कारण सड़कें बंद हो गई हैं, जिसके कारण जनता की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं. हालांकि, इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में पारा गिर गया है.
उत्तर प्रदेश में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि, आईएमडी का कहना है कि शुक्रवार (7 मार्च, 2025) को हवाओं की रफ्तार में कमी आएगी.
राजस्थान में भी तेज हवाओं का असर
राजस्थान में भी पछुवा हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. यहां तेज हवाओं के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि 7 -8 मार्च से तापमान में फिर वृद्धि होगी.
गुजरात में बढ़ेगी गर्मी
वहीं स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ और महाराष्ट्र में तेज हवाओं का दौर चलेगा. उत्तर पूर्वी राज्य, जैसे असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के भी अनुमान जताए गए हैं. दक्षिणी राज्य केरल और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश की संभावनाएं हैं. अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात में अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है.
यह भी पढ़ें- असम में मिली 263 अवैध खदानें, सरकार ने पिछले तीन सालों में 25 हजार टन से ज्यादा कोयला किया जब्त
Published at : 06 Mar 2025 07:08 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
बब्बर खालसा का आतंकी कौशाम्बी से अरेस्ट, रूसी पिस्टल और विस्फोटक सामान बरामद, पंजाब से हुआ था फरार
भारत वसूलता है 100 फीसदी ऑटो टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप का आरोप कितना सही है ? जानिए
दिल्ली में ठंडी हवाओं से गिरा पारा, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
फसल बीमा से लेकर सस्ते लोन तक, किसानों के लिए बेस्ट हैं ये सरकारी योजनाएं

मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
टिप्पणियाँ