7 घंटे पहले 1

अमेरिका के 'कब्जे' वाले गाजा का कैसा होगा फ्यूचर? ट्रंप ने AI वीडियो से दिखाया नजारा

हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वअमेरिका के 'कब्जे' वाले गाजा का कैसा होगा फ्यूचर? ट्रंप ने AI वीडियो से दिखाया नजारा

Trump Shares AI Visualization Of GAZA: डोनाल्ड ट्रंप ने AI से तैयार गाजा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें गाजा को रिसॉर्ट जैसा दिखाया गया है. हालांकि व्हाइट हाउस ने कब्जे की योजना से इनकार किया है.

By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: गौतम सिंह | Updated at : 26 Feb 2025 09:20 PM (IST)

Trump Shares AI Visualization Of GAZA: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (26 फरवरी,2025 ) को एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार वीडियो शेयर किया, जिसमें युद्धग्रस्त गाजा को रिसॉर्ट शहर के रूप में दिखाया गया है. इस वीडियो में ‘ट्रंप गाजा’ नामक होटल, टेस्ला कारें, और सड़कें ट्रंप गाजा नाम से दिखाई गई हैं.

यह वीडियो ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर शेयर किया. वीडियो की शुरुआत गाजा के खंडहरों को दिखाने से होती है, जिसमें ‘गाजा 2025’ लिखा हुआ दिखाई देता है.

गगनचुंबी इमारतें, डॉलर की बारिश और ट्रंप की मूर्ति
वीडियो में आगे लाल, सफेद और नीले रंग में ‘व्हाट्स नेक्स्ट?’ लिखा दिखाई देता है. इसके बाद गगनचुंबी इमारतें, सड़कों पर दौड़ती टेस्ला कारें, और आसमान से बरसते डॉलर दिखाए जाते हैं. वीडियो में एक बच्चा ट्रंप के चेहरे वाला सुनहरा गुब्बारा लिए नजर आता है, जबकि अरबपति एलोन मस्क खाना खाते और हवा में पैसे उड़ाते हुए दिखाए गए हैं. ट्रंप का AI-जेनरेटेड वर्जन एक महिला के साथ नृत्य करता हुआ भी दिखाई देता है.

वीडियो का अंत: ‘नो मोर टनल्स’ गाने के साथ
वीडियो का अंत एक काल्पनिक दृश्य से होता है, जहां डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक स्विमिंग पूल के पास बैठकर पेय पदार्थों का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में एक गाना बजता है:
"नो मोर टनल्स, नो मोर फियर, ट्रंप गाजा इज फाइनली हियर..."

ट्रंप की गाजा पर कब्जे की योजना
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में वाशिंगटन में नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका गाजा पट्टी को अपने कब्जे में ले लेगा और फिलिस्तीनियों को वहां स्थायी रूप से बसाएगा. उनका लक्ष्य इस क्षेत्र को ‘मध्य पूर्व का रिवेरा’ बनाने का है.

अमेरिकी विदेश नीति से अलग रुख
ट्रंप का यह बयान चौंकाने वाला था क्योंकि यह अमेरिका की पारंपरिक नीति से अलग है, जो अब तक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य का समर्थन करती रही है. इससे विदेश नीति को लेकर उनके व्यावहारिक और लेन-देन संबंधी दृष्टिकोण का पता चलता है, लेकिन क्या यह योजना संभव है, इस पर सवाल उठ रहे हैं.

फिलिस्तीनियों के पुनर्वास की योजना
ट्रंप की योजना के तहत गाजा के निवासियों को अन्य देशों में स्थानांतरित किया जाएगा. हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि यह केवल अस्थायी समाधान होगा. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस योजना को रचनात्मक बताया और कहा कि इससे गाजा को बदला जा सकता है. हालांकि, उन्होंने शर्त रखी कि अगर विस्थापित फिलिस्तीनी वापस लौटना चाहते हैं, तो उन्हें आतंकवाद का त्याग करना होगा. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती ऐसा देश ढूंढना है, जो गाजा के लोगों को शरण दे. इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि सऊदी अरब में एक नया फिलिस्तीनी राज्य बनाया जा सकता है.

Published at : 26 Feb 2025 09:20 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

जर्मनी में कोर्ट के बाहर भीषण फायरिंग, बॉक्सर निमानी मर्डर केस पर चल रही थी सुनवाई

जर्मनी में कोर्ट के बाहर भीषण फायरिंग, बॉक्सर निमानी मर्डर केस पर चल रही थी सुनवाई

दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज, IMD ने 27 फरवरी के लिए बारिश पर दिया ये अपडेट

दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज, IMD ने 27 फरवरी के लिए बारिश पर दिया ये अपडेट

 हल्दी के रंग में डूबे आदर जैन, भाभी ने देवर के लिए की घड़ा-घरौली, देखें फोटोज

हल्दी के रंग में डूबे आदर जैन, भाभी ने देवर के लिए की घड़ा-घरौली, देखें फोटोज

 ऐसी हो सकती है पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट सहित मैच प्रिडिक्शन

ऐसी हो सकती है पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट सहित मैच प्रिडिक्शन

ABP Premium

‘महीन’ बयान से बिहार में सियासी घमासान CM नीतीश के बेटे की बात में कितना दम? चुनाव से पहले बिहार में आखिरी 'उलटफेर'? | Nitish Kumar | Bihar Cabinet Expansion | ABP NEWS कैबिनेट विस्तार से सधेगा समीकरण? | Bihar Cabinet Expansion | Nitish Kumar | NDA | ABP NEWS 9 महीने बाद चुनाव..बिहार में बीजेपी ने खेल दिया बड़ा दांव | Breaking News | ABP NEWS

कामिनी झा

कामिनी झाआईटी प्रोफेशनल

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ