8 घंटे पहले 1

'गोल्ड कार्ड' : अमेरिका में बसने का ट्रंप का नया ऑफर, भारतीयों का होगा फायदा या नुकसान ?

हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्व'गोल्ड कार्ड' : अमेरिका में बसने का ट्रंप का नया ऑफर, भारतीयों का होगा फायदा या नुकसान ?

US Gold Card: यह लंबे समय से ग्रीन कार्ड की कोशिशों में जुटे भारतीय पेशेवरों की परेशानियों को और बढ़ा देगी. शुरुआत में लगभग ऐसे 10 मिलियन गोल्ड कार्ड वीजा जारी किए जा सकते हैं.

By : आईएएनएस | Edited By: विक्रम कुमार | Updated at : 26 Feb 2025 08:19 PM (IST)

US Gold Card: अमेरिका में बसने का सपना देखने वालों के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने एक नई गोल्ड कार्ड योजना की घोषणा की, जिसके लिए 5 मिलियन डॉलर खर्च करने पड़ेंगे और इसके माध्यम से अप्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता लेने में आसानी होगी. हालांकि, यदि यह लागू हो जाती है, तो यह लंबे समय से ग्रीन कार्ड की कोशिशों में जुटे भारतीय पेशेवरों की परेशानियों को और बढ़ा देगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रंप  ने कहा, "यह 5 मिलियन डॉलर (43.54 करोड़ रुपये) के शुल्क पर अप्रवासियों के लिए अमेरिकी निवास परमिट प्राप्त करने का एक मार्ग है." ट्रंप ने कहा कि यह मौजूदा 35 वर्ष पुराने ईबी-5 वीजा प्रोग्राम की जगह लेगा, जो अमेरिकी व्यवसायों में करीब 1 मिलियन डॉलर का निवेश करने वाले विदेशियों के लिए उपलब्ध है.

कब तक हो सकता है लागू?

अमेरिकी राष्ट्रपति की सब कुछ व्यवसायिक मानसिकता से प्रेरित नया प्रोग्राम अप्रैल तक लागू हो सकता है. इसमें शुरुआत में लगभग 10 मिलियन गोल्ड कार्ड वीजा उपलब्ध होने की संभावना है. ट्रंप ने कहा, "इस कार्ड को खरीदकर अमीर लोग हमारे देश में आएंगे. वे अमीर और कामयाब होंगे, वे बहुत सारा पैसा खर्च करेंगे, बहुत से लोगों को रोजगार देंगे."

गोल्ड कार्ड वीज़ा ईबी-5 से किस तरह अलग है?

मौजूदा ईबी-5 प्रोग्राम के तहत, विदेशी निवेशकों को अमेरिकी व्यवसायों में 800,000-1,050,000 डॉलर तक निवेश करना होता है और कम से कम 10 नये रोजगार सृजित करने होते हैं. विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए 1990 में शुरू किए गए इस कार्यक्रम पर वर्षों से दुरुपयोग और धोखाधड़ी के आरोप लगते रहे हैं.

प्रस्तावित गोल्ड कार्ड वीजा योजना वित्तीय जरुरत को पांच गुना बढ़ाकर 5 मिलियन डॉलर कर देती है. भारी कीमत इसे मध्यम-स्तरीय निवेशकों की पहुंच से बाहर कर देगी. यह अमेरिकी निवास पाने का एक तेज और सरल मार्ग है. इसमें नौकरियां पैदा करने की जरुरत को भी खत्म कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईबी-5 प्रोग्राम के तहत पांच से सात साल में नागरिकता मिलती थी, जबकि प्रस्तावित गोल्ड कार्ड वीजा योजाना में नागरिकता तुंरत मिलेगी.

भारतीयों पर इसका क्या असर होगा?

5 मिलियन डॉलर (43,56,14,500.00 भारतीय रूपये) की कीमत का मतलब है कि केवल भारत के सुपर-रिच और बिजनेस टाइकून ही अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए इतना खर्च उठा सकते हैं. इससे उन कुशल पेशेवरों की परेशानी बढ़ने की संभावना है जो पहले से ही ग्रीन कार्ड के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा कर रहे हैं, कुछ मामलों में दशकों से. इसके अलावा, ईबी-5 के तहत आवेदक ऋण ले सकते हैं या पूर फंड का सहारा ले सकते हैं, जबकि गोल्ड कार्ड वीजा के लिए पहले से ही पूरा नकद भुगतान करना पड़ेगा, जिससे यह भारतीयों के एक बड़े हिस्से की पहुंच से बाहर हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- 'DMK नेताओं के पास भ्रष्टाचार में मास्टर डिग्री', अमित शाह का तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पर बड़ा हमला

Published at : 26 Feb 2025 08:18 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

सच साबित होने वाला है एलन मस्क का प्लान! मंगल पर पानी को लेकर आ गई ये गुड न्यूज

सच साबित होने वाला है एलन मस्क का प्लान! मंगल पर पानी को लेकर आ गई ये गुड न्यूज

 बिहार में BJP के मंत्री बनाना नीतीश कुमार को क्यों था जरूरी? बड़ा दिल या मजबूरी!

बिहार में BJP के मंत्री बनाना नीतीश कुमार को क्यों था जरूरी? समझें मजबूरी

लाल बनारसी साड़ी, मांग में सिंदूर... शादी के बाद प्राजक्ता कोली का फर्स्ट लुक, सामने आईं इनसाइड फोटोज

लाल साड़ी और मांग में सिंदूर, शादी के बाद प्राजक्ता कोली का फर्स्ट लुक

 ऐसी हो सकती है पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट सहित मैच प्रिडिक्शन

ऐसी हो सकती है पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट सहित मैच प्रिडिक्शन

ABP Premium

‘महीन’ बयान से बिहार में सियासी घमासान CM नीतीश के बेटे की बात में कितना दम? चुनाव से पहले बिहार में आखिरी 'उलटफेर'? | Nitish Kumar | Bihar Cabinet Expansion | ABP NEWS कैबिनेट विस्तार से सधेगा समीकरण? | Bihar Cabinet Expansion | Nitish Kumar | NDA | ABP NEWS 9 महीने बाद चुनाव..बिहार में बीजेपी ने खेल दिया बड़ा दांव | Breaking News | ABP NEWS

कामिनी झा

कामिनी झाआईटी प्रोफेशनल

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ