हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्व'अमेरिकी कॉलेजों की बंद कर देंगे फंडिंग', ट्रंप ने यूनिवर्सिटीज को दी धमकी; जानें क्या है मामला
ट्रंप पहले भी अमेरिका के कॉलेजों को धमकी दे चुके हैं. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर कोई भी शिक्षण संस्थान लिंग भेद या नस्ल भेद करता है तो उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
By : एबीपी लाइव | Edited By: संतोष सिंह | Updated at : 04 Mar 2025 09:07 PM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
Donald Trump Warning: दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप लगातार दुनिया भर की मीडिया में छाए हैं. ट्रंप के फैसलों ने दुनिया भर को हैरान और परेशान कर रखा है. वहीं, अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ही देश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बड़ी धमकी दी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (04 मार्च, 2025) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, 'अगर अमेरिका के स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में अवैध रूप से प्रदर्शन होते रहे तो उनकी सरकार इसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगी. इन संस्थानों को उनकी सरकार की तरफ से मिलने वाली वित्तीय सहायता में बड़ी कटौती की जाएगी'.
'अमेरिकी छात्रों को भी किया जाएगा गिरफ्तार'
न्यूज़ एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रदर्शनकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध रूप से प्रदर्शन करने पर जेल की सजा भुगतनी होगी और जो अन्य देशों से यहां आकर पढ़ रहे हैं, उन्हें उनके देश डिपोर्ट कर दिया जाएगा. वहीं, अमेरिकी छात्रों को भी चेताते हुए कहा कि उन्हें स्कूल, कॉलेज से निष्कासित कर दिया जाएगा. अवैध रूप से प्रदर्शन करने पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.'
उन्होंने कहा, 'अवैध प्रदर्शन को बढ़ावा देने वाले स्कूल और कॉलेजों की फंडिंग पूरी तरह से रोक दी जाएगी. प्रदर्शकारियों को जेल भेजा जाएगा या फिर हमेशा के लिए उन्हें उनके देश भेजा जा सकता है.'
ट्रंप शिक्षा संस्थानों को पहले भी दे चुके हैं धमकी
ट्रंप पहले भी अमेरिका के स्कूलों, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को धमकी दे चुके हैं. इससे पहले ट्रंप ने कहा था, 'अगर कोई भी शिक्षण संस्थान लिंग भेद, नस्ल भेद करता है या फिर लड़कियों की प्रतियोगिता में ट्रांसजेडर एथलीट को शामिल करता है या फिर बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए मजबूर करता है तो ऐसे में उनकी वित्तीय सहायता में बड़ी कटौती की जाएगी.'
टास्क फोर्स का गठन
शिक्षा सचिव लिंडा मैकमोहन के अनुसार, पिछले महीने ट्रंप ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसका उद्देश्य स्कूलों में 'यहूदी विरोधी भावना' के मामलों को देखना है. टास्क फोर्स वर्तमान में कोलंबिया को दिए गए संघीय अनुदानों की समीक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले संस्थानों का दायित्व सभी छात्रों की सुरक्षा करना है.
ये भी पढ़ें:
Published at : 04 Mar 2025 09:07 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'भारत ही एकमात्र ध्रुव तारा, जो पूरी दुनिया को दिखा सकता है सही रास्ता', भोपाल में बोले मोहन भागवत
30 अप्रैल तक दिल्ली हो जाएगी गड्ढा मुक्त, सीएम रेखा गुप्ता ने बनाया प्लान
8वें वेतन आयोग का फॉर्मूला! जानिए इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?
रोहित टॉस हारे, लेकिन टीम इंडिया जीती, सेमीफाइनल में भी भारत की जीत हो गई है कंफर्म!

राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
टिप्पणियाँ