4 घंटे पहले 1

अलार्म या सूरज की रोशनी, नींद से जागने का सबसे अच्छा तरीका कौन-सा?

अक्सर लोग रात में अच्छी नींद को लेकर चर्चा करते हैं, लेकिन कभी किसी ने सुबह जागने के तरीके पर बात की है क्या? आइए जानते हैं कि दिन की शुरुआत करने का सबसे बेहतरीन तरीका कौन-सा है?

By : एबीपी लाइव  | Updated at : 14 May 2025 01:32 PM (IST)

अक्सर लोग रात में अच्छी नींद को लेकर चर्चा करते हैं, लेकिन कभी किसी ने सुबह जागने के तरीके पर बात की है क्या? आइए जानते हैं कि दिन की शुरुआत करने का सबसे बेहतरीन तरीका कौन-सा है?

रात में सोने से पहले ही लोग अक्सर सुबह उठने का टाइम सेट करने लगते हैं, जिससे वे अपने डेली रुटीन को सही तरीके से पूरा कर सकें. पश्चिमी देशों में इसे लेकर एक मजाक बेहद आम है. वहां कहा जाता है कि अगर सुबह जल्दी उठना है तो एक पिल्ला पालना सबसे सही ऑप्शन है.

पश्चिमी देशों में किए जाने वाले इस मजाक की दो सबसे खास वजह हैं. पहला तय वक्त पर उठना और दूसरा सुबह की धूप का आनंद लेना. पिल्ला पालने के कारण लोगों को सुबह उसके साथ सैर पर जाना पड़ता है, जिससे ये दोनों चीजें एक साथ हो जाती हैं.

पश्चिमी देशों में किए जाने वाले इस मजाक की दो सबसे खास वजह हैं. पहला तय वक्त पर उठना और दूसरा सुबह की धूप का आनंद लेना. पिल्ला पालने के कारण लोगों को सुबह उसके साथ सैर पर जाना पड़ता है, जिससे ये दोनों चीजें एक साथ हो जाती हैं.

सुबह जागने के वक्त को लेकर वेइल कॉर्नेल सेंटर फॉर स्लीप मेडिसिन के असोसिएट मेडिकल डायरेक्टर डॉ. डैनियल बैरोन का कहना है कि अगर आप हर रात सात से नौ घंटे की प्रॉपर नींद लेते हैं तो जागने के लिए कोई भी वक्त सबसे अच्छा नहीं कहा जा सकता है. दरअसल, इतनी नींद लेने के बाद आपका शरीर पूरी तरह फ्रेश हो जाता है.

सुबह जागने के वक्त को लेकर वेइल कॉर्नेल सेंटर फॉर स्लीप मेडिसिन के असोसिएट मेडिकल डायरेक्टर डॉ. डैनियल बैरोन का कहना है कि अगर आप हर रात सात से नौ घंटे की प्रॉपर नींद लेते हैं तो जागने के लिए कोई भी वक्त सबसे अच्छा नहीं कहा जा सकता है. दरअसल, इतनी नींद लेने के बाद आपका शरीर पूरी तरह फ्रेश हो जाता है.

ब्राउन यूनिवर्सिटी के वॉरेन अल्पर्ट मेडिकल स्कूल में नींद पर स्टडी करने वाली असोसिएट प्रोफेसर डॉ. कैथरीन शार्की का कहना है कि सुबह उठने के वक्त से ज्यादा अहम रात में सही वक्त पर सोना है. दरअसल, हमारा शरीर सर्केडियन रिदम पर चलता है. इससे न सिर्फ हमारा सोने और जागने का क्रम तय होता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म से लेकर भूख, हार्मोन, मूड और शरीर का तापमान भी नियंत्रित होता है.

ब्राउन यूनिवर्सिटी के वॉरेन अल्पर्ट मेडिकल स्कूल में नींद पर स्टडी करने वाली असोसिएट प्रोफेसर डॉ. कैथरीन शार्की का कहना है कि सुबह उठने के वक्त से ज्यादा अहम रात में सही वक्त पर सोना है. दरअसल, हमारा शरीर सर्केडियन रिदम पर चलता है. इससे न सिर्फ हमारा सोने और जागने का क्रम तय होता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म से लेकर भूख, हार्मोन, मूड और शरीर का तापमान भी नियंत्रित होता है.

मिशिन यूनिवर्सिटी में स्लीप एंड सर्केडियन रिसर्च लैबोरेट्री की को-डायरेक्टर हेलेन बर्गेस का कहना है कि अगर आप रोजाना सुबह एक ही वक्त पर जागते हैं तो आपके शरीर के अन्य फंक्शन सुचारू रूप से चलते हैं. दरअसल, ज्यादा जल्दी या काफी देर से उठने की वजह से शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक गड़बड़ा जाती है. इसी वजह से हमें आलस या थकान महसूस होती है.

मिशिन यूनिवर्सिटी में स्लीप एंड सर्केडियन रिसर्च लैबोरेट्री की को-डायरेक्टर हेलेन बर्गेस का कहना है कि अगर आप रोजाना सुबह एक ही वक्त पर जागते हैं तो आपके शरीर के अन्य फंक्शन सुचारू रूप से चलते हैं. दरअसल, ज्यादा जल्दी या काफी देर से उठने की वजह से शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक गड़बड़ा जाती है. इसी वजह से हमें आलस या थकान महसूस होती है.

रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी में देखा कि अगर लंबे समय तक आपकी नींद का पैटर्न अनियमित रहता है तो इसका असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है. इसकी वजह से लोग मोटापे, डायबिटीज, मूड डिसऑर्डर, हार्ट डिजीज और कैंसर की चपेट में भी आ सकते हैं.

रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी में देखा कि अगर लंबे समय तक आपकी नींद का पैटर्न अनियमित रहता है तो इसका असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है. इसकी वजह से लोग मोटापे, डायबिटीज, मूड डिसऑर्डर, हार्ट डिजीज और कैंसर की चपेट में भी आ सकते हैं.

Published at : 14 May 2025 01:32 PM (IST)

Sponsored Links by Taboola

 पाक न्यूक्लियर ठिकाने में रेडिएशन, क्या जांच के लिए पहुंची US की टीम? आया अमेरिका का बड़ा बयान

Kirana Hills: पाक न्यूक्लियर ठिकाने में रेडिएशन, क्या जांच के लिए पहुंची US की टीम? आया अमेरिका का बड़ा बयान

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर बोला मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, 'शर्मनाक, जल्द...'

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर बोला मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, 'शर्मनाक, जल्द...'

 एयर मार्शल एके भारती के पिता जीवछलाल ने कह दी बड़ी बात, 'ऑपरेशन से पहले…'

एयर मार्शल एके भारती के पिता जीवछलाल ने कह दी बड़ी बात, 'ऑपरेशन से पहले…'

जब कश्मीर के बदले पाकिस्तानियों ने की थी इस टॉप एक्ट्रेस की डिमांड

जब कश्मीर के बदले पाकिस्तानियों ने की थी इस टॉप एक्ट्रेस की डिमांड

ABP Premium

India Pakistan Ceasefire पर ट्रंप के दावों पर राजनीतिक बवाल शुरू, कांग्रेस ने Modi Govt. को घेरा!Operation Sindoor पर संसद के विशेष सत्र की मांग को JDU नेता ने बताया बेतुका | INDIA Alliance 3 आतंकवादी ढेर, भारी हथियार बरामद, बड़ी साजिश नाकाम? | Breaking 20 दिन Pakistan में रहे PK Sahu की घर वापसी, Bengal में जश्न | ABP News

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ