Instagram: अगर आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल पब्लिक है, तो इसका मतलब है कि कोई भी चाहे वो फॉलोअर हो या नहीं आपकी पोस्ट देख सकता है, कमेंट कर सकता है और उसे शेयर भी कर सकता है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Updated at : 24 May 2025 03:21 PM (IST)
अगर आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल पब्लिक है, तो इसका मतलब है कि कोई भी चाहे वो फॉलोअर हो या नहीं आपकी पोस्ट देख सकता है, कमेंट कर सकता है और उसे शेयर भी कर सकता है. हालांकि इससे आपकी रीच और एंगेजमेंट बढ़ सकती है, लेकिन साथ ही आपका अकाउंट धोखाधड़ी, स्पैम और हैकिंग जैसे खतरों के लिए भी खुला रहता है. खुशकिस्मती से, Instagram में कुछ ऐसे सिक्योरिटी फीचर्स हैं जिन्हें ऑन करके आप बिना प्राइवेट मोड में गए भी अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित बना सकते हैं. आइए जानते हैं ये 5 जरूरी सेटिंग्स.
यह फीचर आपके पासवर्ड के साथ एक अतिरिक्त सुरक्षा परत जोड़ता है. जब भी आप किसी नए डिवाइस से लॉगिन करेंगे, तो इंस्टाग्राम आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ऑथेंटिकेटर ऐप पर एक कोड भेजेगा, जिसे डाले बिना लॉगिन संभव नहीं होगा.
ऐसे ऑन करें. Settings > Security > Two-Factor Authentication > ऑन करें और निर्देशों को फॉलो करें. अगर कोई व्यक्ति आपको डीएम या कमेंट्स में परेशान कर रहा है लेकिन आप उसे ब्लॉक नहीं करना चाहते, तो आप उसे ‘Restrict’ कर सकते हैं. इससे न तो उन्हें पता चलेगा कि आपने उन पर कोई रोक लगाई है और न ही वे आपकी पोस्ट्स पर खुलकर इंटरैक्ट कर पाएंगे.
ऐसे ऑन करें: उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाएं. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें. ‘Restrict’ चुनें. Instagram आपको ऐसा विकल्प देता है जिससे आप गालियों या अपमानजनक भाषा वाले कमेंट्स को छुपा सकते हैं. इसमें AI की मदद या कस्टम कीवर्ड फिल्टर का इस्तेमाल होता है. ऐसे ऑन करें: Settings > Privacy > Hidden Words, ‘Hide Comments’ और ‘Custom Word Filter’ को ऑन करें
अक्सर ट्रोलिंग या स्पैम में आपको टैग किया जा सकता है. इससे बचने के लिए तय करें कि आपको कौन टैग या मेंशन कर सकता है. ऐसे ऑन करें: Settings > Privacy > Tags/Mentions, यहां ‘People You Follow’ या ‘No One’ का विकल्प चुनें.
अगर कोई आपकी जानकारी के बिना आपके अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश करता है, तो Instagram आपको ईमेल या फोन पर नोटिफिकेशन भेजेगा. ऐसे ऑन करें: Settings > Security > Login Activity, वहां जाकर अनजान डिवाइसेस को देखें, फिर ‘Emails from Instagram’ के तहत नोटिफिकेशन ऑन करें.
Published at : 24 May 2025 03:21 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
देश में मानसून की दस्तक! अगले 24 घंटे में पहुंचेगा केरल, 16 साल में पहली बार बन रहा ऐसा संयोग
एक और PAK जासूस गिरफ्तार! कच्छ बॉर्डर से लीक कर रहा था जानकारी
भारत से पंगा लेकर तुर्किए और अजबैजान का बैठा भट्टा! बॉयकॉट के बाद बदल गई इन मुस्लिम देशों की किस्मत
'जाने मत दो, पकड़कर जेल में डाल दो...', मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की खबर पर भड़कीं तसलीमा नसरीन

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ