हिंदी न्यूज़मनोरंजनओटीटी'आश्रम' के प्रमोशन के दौरान बॉबी देओल को आया था वर्टिगो अटैक, हो गई थी ऐसी हालत
Bobby Deol Vertigo Attack: बॉबी देओल की सीरीज आश्रम 3 का दूसरा पार्ट हाल ही में रिलीज हुआ है. इस सीरीज में बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में नजर आए हैं. नेगेटिव रोल में बॉबी देओल में छा गए हैं.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Edited By: दीक्षा छाबड़ा | Updated at : 05 Mar 2025 03:07 PM (IST)
बॉबी देओल को आया था वर्टिगो अटैक
Source : Instagram
Bobby Deol Vertigo Attack: बॉबी देओल अपने कमबैक के बाद से हर जगह छाए हुए हैं. उन्होंने आश्रम वेब सीरीज से कमबैक किया है और उसके बाद से कई फिल्मों में बॉबी नेगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं. बॉबी देओल की आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट 2 हाल ही में रिलीज हुआ है. इस शो के पहले सीजन के दौरान बॉबी देओल का हाल बुरा था. उन्हें वर्टिगो अटैक आया था.
बॉबी देओल ने हाल ही में खुलासा किया है कि पहले सीजन के दौरान वो बहुत नर्वस थे. जिसकी वजह से उन्हें चक्कर आ रहे थे. साथ ही उन्हें टेंशन थी कि उनके माता-पिता उनका रोल देखकर क्या कहेंगे.
बॉबी देओल को आया था वर्टिगो अटैक
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा- मैंने अपने करियर में पहली बार नेगेटिव रोल किया था. जब इसका पहला सीजन आया था तब मैं बहुत नर्वस था. जिस दिन मैं इसका प्रमोशन कर रहा था मुझे उस दिन वर्टिगो अटैक आया था. ऐसा इस वजह से हो रहा था क्योंकि मुझे डर लग रहा था कि पब्लिक मेरे रोल और सीरीज पर कैसे रिएक्ट करेगी.
ऐसा था पेरेंट्स का रिएक्शन
बॉबी देओल ने आगे कहा- मैं बहुत घबराया हुआ था. जब कोई फिल्म रिलीज होती है तो उससे पहले ही हम उसे देख लेते हैं लेकिन यहां पर ऐसा नहीं था. मैंने सीरीज के रिलीज होने के बाद सारे एपिसोड्स बैठकर देखे थे. मैं सीरीज देख रहा था वहीं दूसरी तरफ मेरा फोन बज रहा था. बहुत सारे मैसेज आ रहे थे. मेरे पेरेंट्स को मेरी सीरीज और किरदार के बारे में कुछ पता नहीं था तो वो शॉक्ड थे. मेरी मां को लोग कॉल कर रहे थे. वो उन्हें कॉल करके पूछ रहे थे कि सीरीज का अगला सीजन कब आएगा.
बता दें अब इस सीरीज के सारे एपिसोड्स आ चुके हैं और बाबा निराला की कहानी खत्म हो गई है. बता दें बॉबी देओल इस रोल के बाद से हर जगह छा गए थे. अभी भी वो हर जगह छाए हुए हैं.
Published at : 05 Mar 2025 02:37 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
डोनाल्ड ट्रंप से किस मामले में आगे हैं अरविंद केजरीवाल? स्वाति मालीवाल ने वीडियो शेयर कर बता दिया
PU छात्र संघ चुनाव से पहले दरभंगा हाउस में धमाका, HOD के गाड़ी पर फेंका बम, मौके पर पहुंची पुलिस
'आश्रम' के प्रमोशन के दौरान बॉबी देओल को आया था वर्टिगो अटैक, हो गई थी ऐसी हालत
भारत-चीन समेत कई देशों पर रखी टैरिफ की तलवार, फिर ट्रंप ने पाकिस्तान को क्यों कहा Thank You, जानें वजह

मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
टिप्पणियाँ