6 घंटे पहले 1

इंसानों के लिए कितनी खतरनाक होती है हीटवेव? ये हैं इससे बचने के तरीके

हमारे शरीर का सामान्य टेंपरेचर 37°C होता है, लेकिन गर्मियों में टेंपरेचर 40-45 डिग्री तक पहुंच जाता है.जब हम तेज धूप या गर्म हवाओं में बाहर निकलते हैं तो आसपास का वातावरण शरीर का तापमान बढ़ा देता है.

By : एबीपी लाइव  | Updated at : 28 Feb 2025 12:37 PM (IST)

हमारे शरीर का सामान्य टेंपरेचर 37°C होता है, लेकिन गर्मियों में टेंपरेचर 40-45 डिग्री तक पहुंच जाता है.जब हम तेज धूप या गर्म हवाओं में बाहर निकलते हैं तो आसपास का वातावरण शरीर का तापमान बढ़ा देता है.

हीटवेव से कैसे बचें

इस बार फरवरी में ही मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. IMD ने अपनी प्रेस रिलीज में कोंकण-गोवा के साथ उत्तरी केरल के अलग-अलग हिस्सों में लू (Heat wave) चलने की आशंका जताई है. लोगों को हीटवेव को लेकर सावधान रहने को कहा गया है.

इस बार फरवरी में ही मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. IMD ने अपनी प्रेस रिलीज में कोंकण-गोवा के साथ उत्तरी केरल के अलग-अलग हिस्सों में लू (Heat wave) चलने की आशंका जताई है. लोगों को हीटवेव को लेकर सावधान रहने को कहा गया है.

हीटवेव को ही लू और गर्म हवाएं भी कहा जाता है. यह सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है. मैदानी इलाकों में जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों का 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, तो लू चलने लगती है. तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचना खतरनाक लू माना जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर हीटवेव इंसानों के लिए कितना खतरनाक है, जिसे लेकर इतनी चिंता जताई जा रही है. इससे बचने के उपाय क्या-क्या हैं.

हीटवेव को ही लू और गर्म हवाएं भी कहा जाता है. यह सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है. मैदानी इलाकों में जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों का 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, तो लू चलने लगती है. तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचना खतरनाक लू माना जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर हीटवेव इंसानों के लिए कितना खतरनाक है, जिसे लेकर इतनी चिंता जताई जा रही है. इससे बचने के उपाय क्या-क्या हैं.

डॉक्टर्स के अनुसार, हमारे शरीर का सामान्य टेंपरेचर 37°C होता है, लेकिन गर्मियों में टेंपरेचर 40-45 डिग्री तक पहुंच जाता है. ऐसे में जब हम तेज धूप या गर्म हवाओं में बाहर निकलते हैं तो आसपास का वातावरण शरीर का तापमान बढ़ा देता है. जब हमारे शरीर का नॉर्मल टेंपरेचर 37°C से ज्यादा हो जाता है तो इसे लू लगना कहा जाता है.

डॉक्टर्स के अनुसार, हमारे शरीर का सामान्य टेंपरेचर 37°C होता है, लेकिन गर्मियों में टेंपरेचर 40-45 डिग्री तक पहुंच जाता है. ऐसे में जब हम तेज धूप या गर्म हवाओं में बाहर निकलते हैं तो आसपास का वातावरण शरीर का तापमान बढ़ा देता है. जब हमारे शरीर का नॉर्मल टेंपरेचर 37°C से ज्यादा हो जाता है तो इसे लू लगना कहा जाता है.

 चक्कर आना घबराहट होना उल्टी  डायरिया सिरदर्द कमजोरी पसीना न आना शरीर का लाल पड़ना मांसपेशियों में दर्द

लू लगने के लक्षण क्या हैं : चक्कर आना घबराहट होना उल्टी डायरिया सिरदर्द कमजोरी पसीना न आना शरीर का लाल पड़ना मांसपेशियों में दर्द

  1. किसी ठंडी जगह या छाया वाली जगह लिटाएं. 2.  बर्फ की सिंकाई कर सकते हैं. 3.  तौलिया को ठंडे पानी में भिगो शरीर पर रखें. 4.  संतरा, नींबू या मौसंबी का जूस पिलाएं.

लू लगने पर क्या करें: 1. किसी ठंडी जगह या छाया वाली जगह लिटाएं. 2. बर्फ की सिंकाई कर सकते हैं. 3. तौलिया को ठंडे पानी में भिगो शरीर पर रखें. 4. संतरा, नींबू या मौसंबी का जूस पिलाएं.

लू से बचने के लिए क्या करें  1. गर्मी में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धूप में निकलने से बचें. 2. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. प्यास न लगें फिर भी पानी पिएं. 3. हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनने की कोशिश करें. 4. धूप में निकलें तो चश्मा, छाता, टोपी, जूते या चप्पल लेकर ही निकलें. 5. सफर करते समय पानी जरूर रखें. 6. चाय-कॉफी और शराब न पिएं. इससे शरीर डिहाइड्रेट होता है. 7. हाई प्रोटीन और बासी खाना न खाएं. 8. लस्सी, नींबू-पानी,छाछ और ORS पिएं. 9. पंखा, कूलर या एसी में बैठें, ताकि शरीर गर्म न होने दें. 10. किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

लू से बचने के लिए क्या करें 1. गर्मी में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धूप में निकलने से बचें. 2. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. प्यास न लगें फिर भी पानी पिएं. 3. हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनने की कोशिश करें. 4. धूप में निकलें तो चश्मा, छाता, टोपी, जूते या चप्पल लेकर ही निकलें. 5. सफर करते समय पानी जरूर रखें. 6. चाय-कॉफी और शराब न पिएं. इससे शरीर डिहाइड्रेट होता है. 7. हाई प्रोटीन और बासी खाना न खाएं. 8. लस्सी, नींबू-पानी,छाछ और ORS पिएं. 9. पंखा, कूलर या एसी में बैठें, ताकि शरीर गर्म न होने दें. 10. किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Published at : 28 Feb 2025 12:34 PM (IST)

राम रहीम की परोल के खिलाफ याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, कहा- किसी खास व्यक्ति को निशाना...

राम रहीम की परोल के खिलाफ याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, कहा- किसी खास व्यक्ति को निशाना...

तबाही की आहट! 3 घंटे में कांपी 4 देशों की धरती, जानें भूकंप से कहां-कहां मची खलबली

तबाही की आहट! 3 घंटे में कांपी 4 देशों की धरती, जानें भूकंप से कहां-कहां मची खलबली

 पाकिस्तान के नंबर से महाराष्ट्र के CM कार्यालय पर हमले की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

पाकिस्तान के नंबर से महाराष्ट्र के CM कार्यालय पर हमले की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

 अब दिल्ली कैपिटल्स की बदलेगी किस्मत! सीजन शुरू होने से पहले बड़े दिग्गज की हुई एंट्री

अब दिल्ली कैपिटल्स की बदलेगी किस्मत! सीजन शुरू होने से पहले बड़े दिग्गज की हुई एंट्री

ABP Premium

 दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ सेवा को लेकर पेश होगी CAG रिपोर्ट | ABP NEWS SEBI और IPOs में हो रहे Manipulation पर गंभीर सवाल | | Paisa Live बिहार विधानसभा का बजट सत्र, हाथों में हथकड़ी लगाकर पहुंचे CPIML विधायक | ABP NEWSMakhana खाने के 7 Surprising Benefits जो आपको नहीं पता! | Narendra Modi | Health Live

प्रदीप भंडारी

प्रदीप भंडारीबीजेपी नेता

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ