Varicose Vein : पैरों पर दिखने वाली हरी रंग की नसें वेरिकोज वेन्स की ओर इशारा कर सकती हैं. आइए जानते हैं क्या है ये स्थिति और इसके लक्षण-
By : एबीपी लाइव | Edited By: Meenu Jha | Updated at : 18 Apr 2025 05:38 PM (IST)
Varicose Vein : क्या आपने अपने पैरों पर उभरी हुई हरी या नीली नसों (Veins) को देखा है? ये नसें सामान्यरूप से स्किन के ऊपर साफ दिखाई देती हैं और कुछ लोगों को यह सिर्फ स्किन से जुड़ी समस्या लग सकती है, लेकिन कई बार यह वैरिकोज वेन्स (Varicose Veins) नाम की बीमारी का संकेत हो सकती हैं. यह काफी खतरनाक बीमारी है, जिसके लक्षणों को समय पर पहचान करना जरूरी होता है. आइए जानते हैं वैरिकोज वेन्स के क्या लक्षण हैं?
पैरों में हरी नसें क्यों दिखती हैं?
हमारी नसें जब शरीर से गंदा खून (deoxygenated blood) हार्ट की ओर ले जाती हैं, तो उस दौरान यदि नसों में खून का बहाव बाधित हो जाए या नसों की दीवारें कमजोर हो जाएं, तो वे फूलने लगती हैं और त्वचा के ऊपर उभरी हुई दिखाई देने लगती हैं. इस स्थिति को ही वैरिकोज वेन्स कहा जाता है.
इन नसों का रंग आमतौर पर हरा, नीला या बैंगनी होता है, क्योंकि इनमें ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है और ये त्वचा की सतह के पास होती हैं.
किन कारणों से होता है वैरिकोज वेन्स?
- नौकरी या दिनचर्या के काम की वजह से अगर आप लंबे समय तक खड़े रहते हैं, तो यह परेशानी आपको घेर सकती है.
- अधिक वजन नसों पर अतिरिक्त दबाव डालता है, जिसकी वजह से आपको वैरिकोज वेन्स की परेशानी हो सकती है.
- उम्र के साथ नसों की दीवारें कमजोर होने लगती हैं, जिसकी वजह से नसें स्किन के बाहर दिखने लगती हैं.
- गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल बदलाव और बढ़ा हुआ ब्लड वॉल्यूम नसों पर दबाव बढ़ाता है.
ये भी पढ़ें - आपको भी हो सकता है टाइप-5 डायबिटीज, जान लीजिए क्या हैं लक्षण
वैरिकोज वेन्स के लक्षण क्या हैं?
- पैरों में नसों का हरा या नीला दिखना
- थकान या भारीपन महसूस होना, विशेषकर खड़े रहने पर
- खुजली, जलन या अकड़न
- रात को पैरों में ऐंठन
- नसों के आसपास सूजन या दर्द
क्या यह बीमारी खतरनाक है?
वैरिकोज वेन्स आमतौर पर जानलेवा नहीं होती, लेकिन यदि इसे नजरअंदाज किया जाए तो ये स्थिति गंभीर हो सकती है. लंबे समय तक बनी रहने वाली नसों की सूजन के कारण ब्लड क्लॉट, डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT), त्वचा पर अल्सर या संक्रमण जैसी स्थिति हो सकती है.
ये भी पढ़ें - चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 18 Apr 2025 05:36 PM (IST)
मालदा पहुंचे बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से राहत कैंप में करेंगे मुलाकात
UP के CM योगी आदित्यनाथ को लेकर क्या बोल गए AIMIM के विधायक? 'सत्ता के नशे ने…'
रूस-यूक्रेन को ट्रंप का अल्टीमेटम, कहा- कुछ हफ्तों में नहीं हुआ समझौता तो अमेरिका...
इस OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी 'केसरी 2', जानें कब होगी रिलीज

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ