4 घंटे पहले 2

इस साल 5 IPO ला सकती है यह इनवेस्टमेंट कंपनी, भारत में अरबों डॉलर के निवेश का लक्ष्य

डच इनवेस्टमेंट कंपनी प्रोसस (Prosus) के CEO फैब्रिसियो ब्लोइसी ने बताया कि कंपनी का भारत में निवेश अगले तीन साल में 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। यह अभी के अनुमानित निवेश वैल्यू 10 अरब डॉलर के मुकाबले करीब पांच गुना अधिक होगा। ब्लोइसी ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “हम भारत में कई और अरब डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता यही है कि Prosus का भारत में निवेश 50 अरब डॉलर के वैल्यूएशन तक पहुंचे। भारत हमारे लिए एक अद्भुत और विशाल बाजार है, और हमें इसे एक्सपोनेंशियल सोच के साथ देखना होगा।”

"तीन साल से ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते"

ब्लोइसी ने स्पष्ट रूप से कोई सटीक समयसीमा नहीं दी, लेकिन कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में तीन साल से अधिक समय लगना ‘बहुत देर’ हो जाएगा। फिलहाल Prosus का भारत में पोर्टफोलियो वैल्यू उनके मुताबिक "10 अरब डॉलर से थोड़ा कम" है।

Prosus अब तक भारत में 8.6 अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर चुका है और मीशो (Meesho), स्विगी (Swiggy), रैपिडो (Rapido), पेयू (PayU), अर्बन कंपनी (Urban Company), फार्मईजी (PharmEasy), इरुडिटस (Eruditus), ब्लूस्टोन (BlueStone) जैसे कई बड़े स्टार्टअप्स में हिस्सेदारी रखता है।


ब्लोइसी भारत के बेंगलुरु शहर में Prosus के पहले AI-केंद्रित इवेंट 'Luminate' के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, “भारत में एक्सपोनेंशियल संगठनों के निर्माण और गहन प्रभाव डालने की अपार संभावनाएं हैं।”

इस साल होंगे 5 IPO

Prosus के CEO ने यह भी खुलासा किया कि कंपनी की पोर्टफोलियो से पांच कंपनियां इस साल IPO लाने की तैयारी में हैं। हालांकि उन्होंने इन कंपनियों के नामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इसमें Meesho, Urban Company, BlueStone और PayU जैसे नाम शामिल हो सकते हैं।

IPO को लेकर ब्लोइसी का भरोसा स्विगी (Swiggy) के सफल लिस्टिंग से भी बढ़ा है, जिसमें Prosus की 31% हिस्सेदारी है और जिससे कंपनी को 2.8 अरब का फायदा होने की उम्मीद है, जबकि उसने इसमें सिर्फ 1.3 अरब डॉलर का निवेश किया था।

भारत में लंबी अवधि के लिए निवेश

ब्लोइसी ने यह भी साफ किया कि कंपनी फिलहाल अपने निवेश से बाहर निकलने की जल्दी में नहीं है। उनका मानना है कि भारत में अभी भी बड़ा स्कोप है और Prosus इस मौके को पूरी तरह भुनाना चाहता है।

उन्होंने कहा, “हम इस साल भारत में लगभग पांच कंपनियों के IPO करवा रहे हैं... मैं भारत को तेजी से आगे बढ़ता देखना चाहता हूं और इसके लिए मैं और निवेश करने को तैयार हूं।”

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ