2 दिन पहले 1

एक्सपर्ट ने कहा - बाजार के डेटा निगेटिव, 22600 तक फिसल सकता है Nifty, बैंक निफ्टी में भी बिकवाली करने की सलाह

Maruti Suzuki पर Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने 11900 रुपये के टारगेट के लिए बिकवाली करने की राय दी है

Midcap Mantra: - फिलहाल बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स में 518 अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 148 प्वाइंट से ज्यादा की मंदी नजर आई। मिडकैप इंडेक्स भी गिरावट पर कारोबार करता दिखा। मिडकैप शेयरों की बात करें तो टीवीएस मोटर, ग्लेनमार्क फार्मा, बैंक ऑफ इंडिया, कोफोर्ज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एमएंडएम फाइनेंशियल में 3 परसेंट से ज्यादा की गिरावट नजर आई। जबकि सेल, बाटा, जिंदल स्टेनलेस, आरबीएल बैंक, कमिंस और टोरेंट पावर में 1 से 2 परसेंट की तेजी नजर आई। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा की निफ्टी पर

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा की निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि पिछले सात आठ दिनों से निफ्टी में लगातार 22800 का लेवल टेस्ट हो रहा था। लेकिन आज जाकर निफ्टी ने नीचे की तरफ इस लेवल को ब्रेक कर दिया। ये लेवल और फ्यूचर और स्पॉट दोनों में ब्रेक हुआ है। यहां से जो भी डेटा नजर आ रहा है वह निगेटिव है। हमें लगता है आज की क्लोजिंग भी निगेटिव में देखने को मिल सकती है। आज निफ्टी 22600 की तरफ गिरता हुआ दिख सकता है।

उन्होंने इस पर ट्रेडिंग सलाह देते हुए कहा कि निफ्टी को आज बेच कर चलना चाहिए। इसमें 22950 एक अहम रेजिस्टेंस लेवल होगा। इस लेवल पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसके 22600 से 22580 तक गिरने की संभावना है। यही इसके लिए टारगेट प्राइस होगा।

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा की बैंक निफ्टी पर

नीरव ने कहा कि बैंक निफ्टी में भी कई सारे शॉर्ट्स हैं। इसलिए लगता है कि बैंक निफ्टी में भी और बिकवाली आ सकती है। इसमें 50000 का महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस था उसको टेस्ट करके ये नीचे आया है। हमें लगता है कि बैंक निफ्टी भी 47000 तक फिसल सकता है। इसमें 49250 पर स्टॉपलॉस लगाकर बिकवाली करनी चाहिए। इसमें 48000 का पहला टारगेट देखने को मिलेगा। इसके बाद इसमें 47500 का दूसरा टारगेट देखने को मिल सकता है।

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा पसंदीदा स्टॉक्स

ICICI Bank Future : बेचें- 1233 रुपये, टारगेट - 1190 रुपये, स्टॉपलॉस - 1255 रुपये

Maruti Suzuki Future : बेचें - 12385 रुपये, टारगेट - 11900 रुपये, स्टॉपलॉस - 12550 रुपये

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ