भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन से महानता हासिल की है और अब वह सफेद जर्सी पहनकर उनके गेंदबाजों को परेशान नहीं कर पाएंगे. कोहली ने संन्यास ले लिया है.
By : आईएएनएस | Edited By: संकल्प ठाकुर | Updated at : 13 May 2025 07:47 AM (IST)
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन से महानता हासिल की है और अब वह सफेद जर्सी पहनकर उनके गेंदबाजों को परेशान नहीं कर पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के सभी अखबारों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं.
सोमवार को कोहली ने अपने शानदार टेस्ट करियर से अलविदा कहा तो ऑस्ट्रेलिया के मुख्य अखबार ‘दैनिक सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने इस भारतीय आइकन के बारे में कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कोहली का अविश्वसनीय बल्लेबाजी कौशल और मैदान पर तीखे तेवर का संयोजन आकर्षित करता था जिससे कईयो को उसमें अपनी झलक दिखती.’’
अखबार ने लिखा, ‘‘कोहली की ऑस्ट्रेलिया में पहली श्रृंखला 2011-12 में थी जिसमें माइकल क्लार्क की अगुआई वाली टीम का प्रदर्शन एकतरफा रहा. 4-0 के स्कोरलाइन के बावजूद कोहली ने कई समकालीनों की तुलना में अधिक निडरता दिखाई और एडिलेड में शतक के साथ इसका समापन किया. ’’
इसमें लिखा, ‘‘एससीजी दर्शकों को उंगली दिखाने के लिए उनकी आलोचना भी हुई. ’’
अखबार ने लिखा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ लड़ाई की शुरुआत थी जो इस साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेटर के रूप में उनके अंतिम दिन समाप्त हुई जब उन्होंने उसी भीड़ को ‘सैंडपेपर’ का इशारा किया. ’’
‘ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कोरपोरेशन’ (एबीसी) ने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में उनके सफल कार्यकाल पर प्रकाश डाला जिसमें ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक श्रृंखला जीत भी शामिल है.
एबीसी ने लिखा, ‘‘उनके टेस्ट करियर को 2014 से 2022 के बीच कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल के लिए भी याद किया जाएगा जिसमें उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दिलाई और इस प्रारूप में देश के सबसे सफल कप्तान बने और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (53) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) के बाद जीत के मामले में चौथे स्थान पर रहे. ’’
‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ में छपी खबर का शीर्षक ‘विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करके 1.4 अरब दिलों को तोड़ दिया.’ वहीं ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ ने लिखा कि कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति से भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप में ‘बड़ा खालीपन’ आ जएगा.
Published at : 13 May 2025 07:47 AM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
Video: सीमा हैदर को बहन रीमा का इमोशनल मैसेज, रोते-रोते कहा- 'भारत में हालात ठीक नहीं हैं, वापस आ जाओ...'
ऑपरेशन सिंदूर पर नाखुदा मस्जिद के इमाम शफीक कासमी का बड़ा बयान, 'पाकिस्तान...'
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
पीएम मोदी के संबोधन पर मौलाना फिरंगी ने कहा- पूरे देश और दुनिया को...
शाहरुख खान ने देखी थी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, एक्टर ने पास बुलाकर की थी जमकर तारीफ
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ