हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थऔषधीय गुणों से भरपूर ये फूल सेहत के लिए है वरदान, जानिए इस्तेमाल से क्या होंगे फायदे
Ayurvedic Use of Zirhul: जिरहुल एक ऐसा फूल है, जो अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है. जिरहुल के फूल में कई पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
By : आईएएनएस | Updated at : 19 Apr 2025 05:29 PM (IST)
Benefits of Zirhul: प्रकृति ने हमें कई ऐसी सौगातें दी हैं, जिनके औषधीय गुणों से हम अनजान रहते हैं. ऐसा ही एक पौधा है जिरहुल. यह आकर्षक और रंग-बिरंगा फूल न केवल बगीचों की शोभा बढ़ाता है, बल्कि इसके अनेक औषधीय गुण इसे एक अद्भुत प्राकृतिक औषधि बनाते हैं. जिरहुल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.
जिरहुल फूल के फायदे क्या है?
रिसर्च गेट की अक्टूबर 2022 की रिसर्च के मुताबिक, जिरहुल का प्रयोग आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में प्राचीन काल से होता आ रहा है. इसके फूल, पत्तियां और यहां तक कि इसकी जड़ें भी औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं. आयुर्वेद में इसे त्रिदोष नाशक माना जाता है यानी यह वात, पित्त और कफ तीनों को संतुलित करने में सहायक होता है. जिरहुल के फूलों का सबसे ज्यादा उपयोग बालों की देखभाल में किया जाता है. यह बालों को झड़ने से रोकता है, डैंड्रफ कम करता है और बालों की प्राकृतिक चमक को बनाए रखता है. इसका तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है और नए बाल उगाने में सहायक होता है.
त्वचा संबंधी समस्याओं में भी यह फूल फायदेमंद है. जिरहुल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल तत्व त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं और मुंहासे, दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं. इसका फेस पैक त्वचा को निखारने के लिए कारगर माना जाता है.
महिलाओं के मासिक धर्म के लिए फायदेमंद
जिरहुल का सेवन चाय के रूप में किया जाए तो यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक होता है. इसमें प्राकृतिक रूप से मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स और फ्लावोनॉयड्स हृदय को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं. साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी सहायक है. इसके फूलों से बनी चाय पाचन तंत्र को मजबूत करती है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाती है. यह शरीर को डिटॉक्स करने का भी काम करता है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
महिलाओं के लिए जिरहुल विशेष रूप से फायदेमंद माना जाता है. यह मासिक धर्म को नियमित करने, दर्द को कम करने और हार्मोनल असंतुलन को नियंत्रित करने में सहायक होता है. कई पारंपरिक उपचारों में इसका उपयोग महिलाओं की यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के लिए किया जाता है. जिरहुल के फूलों को सुखाकर चाय बनाई जा सकती है. इसके पत्तों और फूलों का पेस्ट त्वचा और बालों पर लगाया जा सकता है. इसके अर्क का सेवन आयुर्वेदिक परामर्श के तहत करना उचित होता है.
यह भी पढ़ें -
World Liver Day 2025: सिर्फ एक आदत को सुधारें, लिवर डिजीज का खतरा आधा करें!
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 19 Apr 2025 05:29 PM (IST)
बेटी से तय हुआ था निकाह, शादी करने पहुंच गई 45 साल की विधवा सास, घूंघट उठते ही दूल्हे को लगा झटका!
दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन को लेकर आई बड़ी खबर, रेखा गुप्ता सरकार ने लिया ये फैसला
'वो हर लड़की के साथ सोता है', एक्ट्रेस के इस आरोप पर हर्षद अरोड़ा ने किया रिएक्ट
IPL 2025 के बीच टूटा काव्या मारन का दिल? कप्तान पैट कमिंस ने छोड़ा SRH का साथ!

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ