हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडकभी 'सस्ती कंगना रनौत' कहकर किया गया ट्रोल, आज खुद के दम पर तापसी पन्नू ने खरीदा इतने करोड़ का घर
Taapsee Pannu Buys Luxury Apartment: तापसी पन्नू ने अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ मिलकर नया घर खरीदा है. उन्होंने मुंबई में एक लग्जीरियस अपार्टमेंट खरीदा है जिसकी कीमत करोड़ों में है.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 17 May 2025 08:07 PM (IST)
तापसी पन्नू ने खरीदा करोड़ों का घर
Taapsee Pannu Buys Luxury Apartment: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. हालांकि एक बार उन्हें कंगना रनौत की बहन रंगोली ने 'सस्ती कॉपी' कहा था. लेकिन इन सबको इग्नोर कर तापसी आगे बढ़ीं और आज वे करोड़ों के घर की मालकिन बन गई हैं. दरअसल तापसी ने अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ मिलकर नया घर खरीदा है.
तापसी पन्नू ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट इलाके में एक लग्जीरियस अपार्टमेंट खरीदा है. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) पोर्टल के मुताबिक तापसी पन्नू और शगुन पन्नू के इस शानदार घर की कीमत 4.33 करोड़ रुपए है. उनका ये फ्लैट प्रीमियम रेडी-टू-मूव रेसीडेंशियल इंपीरियल हाइट्स में है. 1,390 स्क्वायर फुट में बने इस अपार्टमेंट के साथ पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं. इस घर के लिए 21.65 लाख रुपए की स्टैंप ड्यूटी अदा की है.
तापसी पन्नू को कहा गया था कंगना रनौत की 'सस्ती कॉपी'
बता दें कि 2019 में तापसी पन्नू ने एक्स पर कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर की तारीफ की थी. लेकिन इस दौरान उन्होंने कंगना रनौत का नाम नहीं लिया था जिसे लेकर कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने रिएक्ट किया था. रंगोली चंदेल ने लिखा था-' कुछ लोग कंगना को कॉपी कर के ही अपनी दुकान चलाते हैं, मगर प्लीज ध्यान दें, वे कभी भी उन्हें स्वीकार नहीं करते हैं, यहां तक कि ट्रेलर की तारीफ में उनके नाम का भी जिक्र नहीं किया गया है. तापसी जी, आपको सस्ती कॉपी बनना बंद करना होगा.' हालांकि बाद में रंगोली ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था.
तापसी पन्नू ने दिया था रंगोली चंदेल को जवाब
रंगोली चंदेल के बयान पर तापसी पन्नू ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा था- 'शायद मैं सस्ती इसलिए हूं क्योंकि मुझे कंगना रनौत जितना पैसा नहीं मिलता. अगर मुझे इतनी टैलेंटेड की कॉपी कहा जाना सच है, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.'
तापसी पन्नू का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर तापसी पन्नू आखिरी बार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'खेल खेल में' में नजर आई थीं. अब उनके पास 'गंधारी', 'मुल्क 2' और 'वो लड़की है कहां' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.
Published at : 17 May 2025 07:55 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
ज्योति मल्होत्रा की इंस्टाग्राम रील से बड़ा खुलासा! जनवरी में गई पहलगाम, फिर पाकिस्तान
'आसा' से निराशा… प्रशांत किशोर पर भरोसा! जन सुराज में शामिल हो सकते हैं आरसीपी सिंह
भारत की बहू हैं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, इस इंडियन फिल्म मेकर संग रचाई है शादी
विदेशी क्रिकेटरों का 'इंडियन आर्मी' को ट्रिब्यूट, पैट कमिंस और केविन पीटरसन ने जो किया, वो एक सच्चा देशभक्त
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ