Sofia Qureshi Sister: कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन एक्टिंग की दुनिया का अहम हिस्सा हैं. वे कई ब्यूटी पेजेंटेस अपने नाम कर चुकी हैं और उन्हें राष्ट्रपति से अवॉर्ड भी मिल चुका है.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 14 May 2025 11:17 PM (IST)
कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन का है शोबिज से गहरा नाता
Sofia Qureshi Sister Shyna Sunsara: ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की इस समय हर जगह चर्चा हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी एक बहन भी है जो बॉलीवुड का अहम हिस्सा हैं. वे एक एक्ट्रेस, एक मॉडल हैं और फिल्म मेकर हैं. इतना ही नहीं, वे कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं.
कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन का नाम शायना सुनसारा हैं. शायना सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन हैं जिनका जन्म एक आर्मी फैमिली में हुआ. उनके दादा, परदादा और चाचा सभी सेना में रहे. वहीं सोफिया ने भी इस विरासत को कायम रखा. हालांकि शायना ने ग्लैमर वर्ल्ड की राह चुनी.
कई ब्यूटी पेजेंट्स जीत चुकी हैं शायना सुनसार
शायना के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक वे को-प्रोड्यूसर और एक पॉपुलर मॉडल हैं. इतना ही नहीं, उन्हें साल 2018 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. शायना कई ब्यूटी पेजेंट्स का भी हिस्सा रहीं और मिस गुजरात, मिस इंडिया अर्थ 2017 और मिस यूनाइटेड नेशंस 2018 जैसे टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं. शायना सुनसारा को वर्ल्ड पीस एंबेसेडर ग्लोबल गांधी अवॉर्ड से भी सम्मानित की जा चुकी हैं.
राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुकी हैं शायना
शायना सुनसार गोल्ड मेडलिस्ट राइफल शूटिंग खिलाड़ी भी हैं. उन्हें भारत के राष्ट्रपति गोल्ड मेडल से नवाज चुके हैं. शायना सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 31 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. बता दें कि शायना को फैशन डिजाइनिंग का भी शौक रहा है. उन्होंने बचपन में अपनी मां की साड़ी को काटकर ड्रेस भी बनाई थी.
बहन सोफिया के लिए क्या बोलीं शायना?
शायना सुनसार के इंस्टाग्राम पर उनकी बहन सोफिया कुरैशी के भी काफी वीडियोज हैं. इनमें कर्नल ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करती दिख रही हैं. दैनिक भास्कर से अपनी बहन के बारे में बात करते हुए शायना ने कहा था- 'सोफिया ने दिखाया कि अगर हौसला हो, तो कोई सपना नामुमकिन नहीं.'
Published at : 14 May 2025 11:15 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
टूट गया पाकिस्तान! बलोच नेता का बड़ा दावा- 'बलूचिस्तान अब PAK का हिस्सा नहीं'
ये जख्म भूल नहीं पाएंगे एर्दोगन, पीठ में छुरा घोंपने वाले तुर्किए को ऑपरेशन सिंदूर में मिली है ऐसी शिकस्त
IMF, वर्ल्ड बैंक और मूडीज की भविष्यवाणियां... PAK-तुर्किए मिलकर भी नहीं कर पाएंगे भारत से मुकाबला
बिहार: सीवान के जवान रामबाबू सिंह को नहीं माना जाएगा शहीद, पलट गया पूरा मामला
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ