Amitabh Bachchan Post On Pakistan: अमिताभ बच्चन एक्स पर अक्सर कुछ ना कुछ लिखते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे पाकिस्तान के लिए खुशखबरी सुनकर खूब हंसे हैं.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 14 May 2025 10:07 PM (IST)
अमिताभ बच्चन का पोस्ट वायरल
Amitabh Bachchan Post On Pakistan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में अपने खाली पोस्ट को लेकर वे खूब चर्चा में रहे थे. अब एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे पाकिस्तान के लिए खुशखबरी के बारे में सुनकर जमकर हंसे हैं.
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक न्यूज चैनल का वीडियो शेयर किया है. इसमें एंकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन को लेकर खबरें पढ़ती नजर आ रही हैं. इसके साथ कैप्शन में लिखा- पिछले हफ्ते पाकिस्तान के लिए इकलौता अच्छी खबर ये थी कि विराट कोहली ने संन्यास ले लिया. बिग बी ने ये वीडियो शेयर किया और साथ में हंसने वाले इमोजी ऐड किए.
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 14, 2025टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए विराट कोहली
बता दें कि विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट अनाउंस किया था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उन्होंने लिखा था- 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जिंदगी भर साथ रखूंगा. सफेद कपड़ों में खेलने के बारे में कुछ बहुत ही पर्सनल है.'
क्रिकेटर ने आगे लिखा था- 'मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा. 269, विदा लेते हुए.'
बिग बी के पोस्ट से गायब रहा नंबर, फैंस ने किया रिएक्ट
अमिताभ बच्चन अपने हर एक्स पोस्ट पर ट्वीट का नंबर लिखते हैं. लेकिन खास बात ये है कि इस पोस्ट पर उन्होंने ऐसा कोई नंबर नहीं लिखा है. ऐसे में का ये पोस्ट देखकर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अकाउंट हैक हो गया है आपका? T नहीं है, ये कैसे हो सकता है. दूसरे शख्स ने कमेंट किया- T5379 किधर है? इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- अकाउंट हैक हो गया? ट्वीट नंबर कहां है अमित जी?? इस ट्वीट में परम्परा, प्रतिष्ठा, अनुशासन गायब है.
Published at : 14 May 2025 09:53 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
टूट गया पाकिस्तान! बलोच नेता का बड़ा दावा- 'बलूचिस्तान अब PAK का हिस्सा नहीं'
ये जख्म भूल नहीं पाएंगे एर्दोगन, पीठ में छुरा घोंपने वाले तुर्किए को ऑपरेशन सिंदूर में मिली है ऐसी शिकस्त
IMF, वर्ल्ड बैंक और मूडीज की भविष्यवाणियां... PAK-तुर्किए मिलकर भी नहीं कर पाएंगे भारत से मुकाबला
तेज प्रताप यादव जा सकेंगे मालदीव, कोर्ट ने कहा- विदेश जाने से नहीं रोका जा सकता
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ