हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाकांग्रेस का मिशन गुजरात: 7-8 मार्च को अहमदाबाद में होंगे राहुल गांधी, 2027 के लिए रणनीति तैयार
Rahul Gandhi Gujarat Visit : राहुल गांधी का यह दौरा 2027 के चुनावों के लिए कांग्रेस की पहली बड़ी तैयारी का संकेत है. पार्टी गुजरात में 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीरता से रणनीति बना रही है.
By : जैनेंद्र कुमार | Edited By: गौतम सिंह | Updated at : 04 Mar 2025 11:50 PM (IST)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Rahul Gandhi Gujarat Mission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मजबूत करने के लिए 7 और 8 मार्च को अहमदाबाद का दौरा करेंगे. इस दौरान वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
जानकारी के अनुसार, 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा. इससे पहले राहुल गांधी का दौरा यह संकेत देता है कि कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर पूरी तरह गंभीर है. कांग्रेस बीते तीन दशकों से सत्ता से बाहर है और इस बार रणनीति में बदलाव की संभावना है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी थी खुली चुनौती
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने कहा था, "इस बार गुजरात में हराएंगे!" इसके तुरंत बाद राहुल गांधी अहमदाबाद पहुंचे थे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा था. अब 2027 में बीजेपी को टक्कर देने के लिए राहुल की रणनीति पर सभी की नजरें टिकी हैं.
2017 बनाम 2022 विधानसभा चुनाव
2017 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने के बाद विपक्ष का वोट बंटने के कारण बीजेपी को 182 सीटों में से 156 सीटों वाली बंपर जीत मिली. कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया और महज 17 सीटें ही जीत पाई जो अब और घटकर 12 रह गई है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिल कर चुनाव लड़ा था. कुल 26 में से कांग्रेस 1 सीट जीत पाई जबकि 2014 और 2019 में उसका खाता भी नहीं खुला था.
क्या कांग्रेस के सामने आम आदमी पार्टी बन रही है चुनौती?
गुजरात बीजेपी का मजबूत गढ़ रहा है, लेकिन अब कांग्रेस को AAP से भी चुनौती मिल रही है. केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्ली में हार के बाद कमजोर हुई है, लेकिन अगर कांग्रेस और AAP का गठबंधन नहीं हुआ तो बीजेपी को फायदा होगा. AAP के बढ़ते प्रभाव से कांग्रेस की वोट बैंक में और गिरावट आ सकती है. अब सवाल ये है कि क्या कांग्रेस और AAP 2027 में गठबंधन करेंगे या फिर अलग-अलग लड़ेंगे?
Published at : 04 Mar 2025 11:50 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
PM मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ का किया उद्घाटन, शावकों को खाना खिलाया; चिंपैंजी, जिराफ के साथ बिताए पल
ट्रंप ने रोकी यूक्रेन की सैन्य मदद तो बदल गए जेलेंस्की के सुर, बोले- 'चीजों को सही करने का आया वक्त'
दिल्ली में तेज हवाएं, अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज, 5 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?
भारत 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, सेमीफाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी; अकेले विराट ने तोड़े 5 रिकॉर्ड

राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
टिप्पणियाँ