हिंदी न्यूज़बिजनेसक्या अब अमेरिका ने चीन पर लगा दिया 254 प्रतिशत टैरिफ? जानें क्या है इसकी सच्चाई
US Tariffs on China: जो बाइडेन की सरकार के दौरान चीन की सीरिंज पर 2024 के सितंबर में 100 फीसदी आयात शुल्क लगाया गया था, ताकि अमेरिकन मैन्युफैक्चरर्स को संरक्षण दिया जा सके.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: राजेश कुमार | Updated at : 17 Apr 2025 08:06 AM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
US Tariffs on China: अमेरिका और चीन में छिड़े ट्रेड वॉर के बीच अब सवाल उठ रहा है कि क्या ट्रंप प्रशासन ने चीन के सामानों पर टैरिफ की दर को चुपचाप बढ़ाकर 245 प्रतिशत कर दिया है? ये कन्फ्यूजन बुधवार को उस वक्त पैदा हुआ जब व्हाइट हाउस की तरफ से एक फैक्ट शीट जारी हुई, जिसमें ये कहा गया है कि चीन से आयातित सामानों पर 245 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जाएगा.
इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज हो गई कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने चीन में लगने वाले वर्तमान टैरिफ की दर को 145 प्रतिशत से बढ़ाकर 245 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि, सच्चाई ये नहीं है. दरअसल, इसका ये मतलब है कि चीन की तरफ से आयातित कुछ वस्तुओं पर लगने वाल कर कई तरह के टैरिफ को मिलाकर 245 प्रतिशत तक हो जाएगा.
कुछ सामानों पर 245 प्रतिशत टैरिफ
यानी चीन की तरफ से सभी आयातित सामानों पर टैरिफ की दर 245 प्रतिशत नहीं रहेगी बल्कि पहले से जारी सीमा शुल्क को मिलाकर कुछ वस्तुओं पर टैरिफ का ये आंकड़ा बढ़कर इतना हो सकता है. उदाहरण के तौर पर चीनी सिरिंजों और सुइयों पर सबसे अधिक 245% टैरिफ लगाया जा रहा है. लेकिन ये पिछले टैरिफ और वर्तमान टैरिफ को मिलाकर इतना हुआ है.
जो बाइडेन की सरकार के दौरान चीन की सीरिंज पर 2024 के सितंबर में 100 फीसदी आयात शुल्क लगाया गया था. ताकि अमेरिकन मैन्युफैक्चरर्स को संरक्षण दिया जा सके. अब ट्रंप ने 20 प्रतिशत फेंटायल टैरिफ लगा दिया है. साथ ही, 125 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है, इसके बाद टैरिफ की कुल दरें बढ़कर 245 प्रतिशत हो गई है.
इसी तरह से वुलन स्वेटर के चीन से आयात करने पर अब 168.5 प्रतिशत का टैरिफ लगेगा. वुलन स्वेटर पर बेस टैरिफ 16 प्रतिशत है, वो चाहे किसी भी देश का हो. इसके अलावा, बाइडेन सरकार के तौरान इसके ऊपर 7.5 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया था. अगर इसमें फेंटाइल टैरिफ 20 प्रतिशत और रेसिप्रोकल टैरिफ 125 प्रतिशत जोड़ा जाता है तो इस पर लगने वाले कुल आयात कर बढ़कर 168.5 प्रतिशत हो जाएगा.
चीन का आया रिएकशन
अमेरिका के ताजा कदम से दोनों देशों के बीच ट्रेड टेंशन के और बढ़ने की संभावना है. एक तरफ जहां ट्रंप ने दुनिया का बाकी देशों पर 90 दिनों का टैरिफ पर ब्रेक लगाया तो वहीं दूसरी तरफ चीन को इससे अलग रखा गया. इसके बाच चीन ने जवाब एक्शन लेते हुए अमेरिकी सामानों पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा- आप अमेरिका से किसी खास टैक्स रेट फिगर के बारे में पूछ सकते हैं. टैरिफ और ट्रेड वॉर का कोई विजेता नहीं हो सकता. उन्होंने आगे कहा कि चीन इस वॉर को नहीं जीतना चाहता है और न ही इससे डरा हुआ है.
Published at : 17 Apr 2025 08:05 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
वीजा किया रद्द तो अदालत में घसीट लाया ये भारतीय, जानें कौन हैं ट्रंप की नाक में दम करने वाले 4 स्टूडेंट
अनजाने वायरस की वजह से तेजी से बूढ़े होने लगेंगे इंसान! बाबा वेंगा ने कर दी भविष्यवाणी, जानें कब होगा ऐसा
क्या 24 घंटे फ्रिज लगातार चलने से मोटर हो जाती है खराब? 1 घंटे करना चाहिए बंद या नहीं, जान लीजिए काम की जानकारी
'मेरा और उसका कुछ चल रहा है...', जब शादीशुदा सरगुन मेहता संग उड़ी अफेयर की खबरें, जानी ने किया था रिएक्ट

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ