Clay pots in Summer : गर्मियों में मिट्टी के मटके से पानी पीना फायदेमंद होता है, लेकिन पुराने मटके से पानी पीना उतना ही नुकसानदेह. आइए जानते हैं क्यों?
By : एबीपी लाइव | Updated at : 19 Apr 2025 03:59 PM (IST)
Clay pots in Summer : गर्मियों में मिट्टी के मटके का इस्तेमाल करना एक परंपरागत तरीका है, जिससे पानी को ठंडा और शुद्ध रखा जाता है. यह न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुराना मटका इस्तेमाल करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है?
बहुत से लोग एक ही मटके को कई महीनों या सालों तक इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा करना कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को न्योता दे सकता है. आइए जानते हैं कि पुराने मटके का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं?
बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन का खतरा
मिट्टी छिद्रयुक्त होती है, जिससे मटके के अंदर नमी बनी रहती है. समय के साथ इसमें बैक्टीरिया, फंगस और शैवाल पनपने लगते हैं. इन्हें साफ करना मुश्किल होता है और ये पानी को दूषित कर सकते हैं. इसलिए पुराने मटके का इस्तेमाल करने से बचें.
क्रैक या लीकेज से टॉक्सिन का रिसाव
पुराने मटकों में अक्सर महीन दरारें आ जाती हैं. ये दरारें न सिर्फ मटके की मजबूती को कमजोर करती हैं, बल्कि उनमें गंदगी जम जाती है जो धीरे-धीरे पानी में घुलने लगती है. इससे टॉक्सिक तत्व पानी में मिल सकते हैं, जो पेट से जुड़ी बीमारियों का कारण बनते हैं. इसलिए कोशिश करें कि कुछ महीनों पर मटका बदल लें.
पानी के गंध और स्वाद में बदलाव
पुराना मटका लंबे समय तक इस्तेमाल होने पर गंध छोड़ने लगता है, जिससे पानी का स्वाद भी बिगड़ सकता है. यह संकेत होता है कि मटका अब उपयोग लायक नहीं है.
सफाई में होती है कठिनाई
नए मटके की तुलना में पुराने मटकों की सफाई कठिन होती है. मिट्टी की सतह पर गंदगी जम जाती है जिसे साधारण धोने से हटाना मुश्किल होता है. ऐसे में अगर मटका ठीक से साफ न हो तो यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें - गर्मियों में आने वाले इन फलों को खा सकते हैं डायबिटीज के मरीज, नोट कर लीजिए नाम
किस समय मटका बदल देना चाहिए?
अगर मटके में दरारें या रिसाव दिखे, तो समझ जाएं मटका बदलने का वक्त आ गया है. इसके अलावा पानी के स्वाद और गंध में बदलाव, अंदर की सतह पर सफेद परत या फंगस नजर आए, तो इस स्थिति में तुरंत मटका बदल लें.
ये भी पढ़ें - चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 19 Apr 2025 03:59 PM (IST)
भारत का बड़ा फैसला! इस देश से खरीदेगा सबसे खतरनाक 40 फाइटर जेट; थर-थर कांपेंगे चीन-PAK
कनाडा में इंडियन स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थी हरसिमरत रंधावा
'केसरी 2' ने आते ही 'जाट' को चटा दी धूल, वर्ल्डवाइड की करोड़ों की ओपनिंग
IPL प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने चाहिए पॉइंट्स? कौनसी टीम है दावेदार, जानें सब कुछ

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ