5 घंटे पहले 1

खाने में इस्तेमाल होने वाला ये तेल होता है सबसे ज्यादा खतरनाक, हार्ट अटैक का होता है चांस

हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थखाने में इस्तेमाल होने वाला ये तेल होता है सबसे ज्यादा खतरनाक, हार्ट अटैक का होता है चांस

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में हर साल एक व्यक्ति 19 किलो तक खाने के तेल का इस्तेमाल करता है. हर किसी को तेल खाने की जरूरत है. पुरुष 6-7 चम्मच तेल और महिलाओं को 5-6 चम्मच तेल ले सकते हैं.

By : एबीपी लाइव | Updated at : 25 Feb 2025 05:29 PM (IST)

Worst Cooking Oils For Heart : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इन दिनों मोटापे के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. 'मन की बात' में उन्होंने मोटापा कम करने के लिए 10 बड़ी हस्तियों को टारगेट दिया है और आगे भी 10-10 लोगों को टारगेट देने का आग्रह किया है. पीएम ने लोगों से खाने के तेल में कम से कम 10% कटौती करने को कहा है, ताकि मोटापा (Obesity) कम किया जा सके, जो हार्ट डिजीज, हार्ट अटैक, स्ट्रोक और डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं खाने में इस्तेमाल होने वाले किन तेलों (Cooking Oils) से सबसे ज्यादा हार्ट अटैक का चांस होता है...

खाने का तेल सेहत के लिए क्यों खतरनाक

खाने के तेल का कनेक्शन पेट से लेकर दिल तक होता है. आज मार्केट में कई तरह के कुकिंग ऑयल बिक रहे हैं लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि कौन-सा तेल खाना सही है और कौन सा नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में हर साल एक व्यक्ति 19 किलो तक खाने के तेल का इस्तेमाल करता है. हर किसी को तेल खाने की जरूरत है लेकिन एक निश्चित मात्रा में. एक्सपर्ट्स के अनुसार, एक वयस्क को रोजाना 2000 कैलोरी लेनी चाहिए. पुरुष 6-7 चम्मच तेल और महिलाओं को 5-6 चम्मच तेल ले सकते हैं.

कौन सा तेल सबसे खतरनाक

1. पाम ऑयल

पाम ऑयल सेचुरेट‍िड फैट लेवल में काफी ज्यादा होता है, ज‍िसकी वजह से आपका कॉलेस्‍ट्रॉल काफी तेजी से बढ़ता है. यही कारण है कि ये तेल आपके द‍िल के लिए खास पसंद नहीं है, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ता है.

2. वेज‍िटेबल ऑयल ‍लैंड्स

वेजिटेबल ऑयल में कॉर्न ऑयल, कनोला ऑयल और पाम ऑयल के ब्‍लैंड्स होते हैं, जो काफी ज्यादा प्रोसेस्‍ड और र‍िफाइंड होते हैं, जिसमें ओमेगा 6 फैटी ऐस‍िड का कंटेंट काफी ज्यादा होता है. ओमेगा 6 फैटी एस‍िड शरीर के लिए बेहद जरूरी है लेकिन इन तेलों में ये मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है और ओमेगा 3 कम होता है. ऐसे में तेल शरीर में ज्यादा होने से इनफ्लेमेशन की श‍िकायत हो सकती है.

यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

3. कॉर्न ऑयल 

कॉर्न ऑयल आपकी सेहत के लि‍ए ब‍िल्कुल भी अच्‍छा नहीं है. इसमें पॉलीअनसेचुरेट‍िड फैटी एसिड भरे रहते हैं. यही कारण है कि कुकिंग इस ऑयल का इस्‍तेमाल फायदे नहीं बल्‍कि नुकसान पहुंचाता है. इससे बचने की कोशिश करें.

4. सनफ्लॉवर ऑयल

सनफ्लावर का नाम सुनकर बहुत से लोग हेल्दी ऑयल मान बैठते हैं. इस तेल में ओमेगा 6 फैटी काफी ज्यादा होती है. ऐसे में जब भी इस तेल को ज्‍यादा इस्‍तेमाल करते हैं तो शरीर में इनफ्लेमेशन बढ़ सकता है. इससे खतरा बढ़ सकता है.

5. राइस ब्रान ऑयल 

बाजार में राइस ब्रान ऑयल को काफी हेल्दी बताकर बेचा जाता है लेकिन इस तेल में ओमेगा 6 फैटी एसिड काफी ज्यादा पाया जाता है. ये तेल काफी र‍िफाइंड और प्रोसेस्‍ड होता है.इसे प्रोसेस्‍ड करने के लि‍ए हैक्‍सेन (Hexane) नाम का केमि‍कल इस्तेमाल होता है, जो हार्ट की सेहत के लिए खतरनाक होता है.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Published at : 25 Feb 2025 05:27 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

CPM बोली- 'मोदी सरकार नहीं है फासीवादी', वाम दलों में छिड़ी जंग, कांग्रेस भी भड़की

CPM बोली- 'मोदी सरकार नहीं है फासीवादी', वाम दलों में छिड़ी जंग, कांग्रेस भी भड़की

 सिख दंगा केस में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद, कहा- 'मैं 80 साल का हो चला हूं और...'

कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद, सिख दंगों में बाप-बेटे को जिंदा जलाने के मामले में सजा

IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मैथ्यू मॉट को नियुक्त किया असिस्टेंट कोच, शानदार है रिकॉर्ड

IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मैथ्यू मॉट को नियुक्त किया असिस्टेंट कोच, शानदार है रिकॉर्ड

गोविंदा का इस एक्ट्रेस संग चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, मराठी सुनते ही नेटिजन्स ने गेस कर लिया नाम

गोविंदा का इस एक्ट्रेस संग चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, नेटिजन्स ने लगाए कयास

ABP Premium

 मेला DIG ने वॉच टावर से लिया आखिरी स्नान से पहले व्यवस्थाओं का जायजा | ABP NewsGlobal Investor Summit में निवेश पर बोले CM Mohan Yadav - एमपी की भौगोलिक स्थिति बहुत अच्छी..' | ABP NEWS'कोई MP को छोड़कर जा ही नहीं सकता..'- Global Investor Summit में निवेश पर बोले CM Mohan Yadav | ABP NEWS आखिरी स्नान से पहले Mahakumbh क्षेत्र में ये बड़ा बदलाव | Mahashivratri | ABP NEWS

शिवाजी सरकार

शिवाजी सरकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ