By : मीनू झा | Updated at : 19 Apr 2025 01:24 PM (IST)
गर्मी का मौसम ताजगी और रंग-बिरंगे फलों का मौसम होता है. लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए फल चुनते समय खास सावधानी बरतनी जरूरी होती है, क्योंकि कुछ फल ब्लड शुगर लेवल को अचानक बढ़ा सकते हैं. हालांकि, हर फल नुकसानदायक नहीं होता. कुछ ऐसे मौसमी फल भी हैं जिसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. आइए जानते हैं इन फलों के बारे में-
कीवी है बेस्ट ऑप्शन - कीवी में फाइबर, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं. यह ब्लड शुगर को स्पाइक नहीं करता और पाचन को भी सुधारता है.
खाएं सेब - सेब में फाइबर और पेक्टिन होता है, जो पाचन में सहायक होता है और ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करता है.
नाशपाती है बेस्ट - नाशपाती में कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर होता है, जो डायबिटीज में लाभकारी है. यह पाचन सुधारता है और शुगर को कंट्रोल में रखता
खरबूजा है हेल्दी - खरबूजे में पानी की मात्रा अधिक होती है और यह शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ हाईड्रेट भी रखता है. कम मात्रा में इसका सेवन शुगर लेवल को नहीं बढ़ाता.
खा सकते हैं तरबूज - डायबिटीज मरीजों के लिए तरबूज भी सही हो सकता है. हालांकि, इसमें प्राकृतिक शुगर होती है, लेकिन इसमें पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स अधिक होते हैं. सीमित मात्रा में सेवन से फायदे पहुंचा सकता है.
थोड़ी मात्रा में खा सकते हैं आम - हालांकि, आम में शुगर अधिक होती है, लेकिन अगर ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में हो और मात्रा सीमित रखी जाए, तो इसे हफ्ते में 1-2 बार खाया जा सकता है.
Published at : 19 Apr 2025 01:24 PM (IST)
'उन्होंने हमें राजनीति नहीं सिखाई', राहुल गांधी ने बताया पंडित नेहरू से परिवार ने क्या-क्या सीखा?
अगर पासपोर्ट में आया इस जगह का नाम तो नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा! ट्रंप सरकार ने बदला बड़ा नियम
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, RR vs LSG हेड टू हेड और जानिए इस ग्राउंड का IPL रिकार्ड्स
कनाडा में इंडियन स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थी हरसिमरत रंधावा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ