हिंदी न्यूज़ट्रेंडिंगगर्मी ने सताया तो परिवार ने एटीएम को बनाया ठिकाना! वीडियो देखकर सिर पीट रहे यूजर्स
Viral Video: ये वीडियो किसी फिल्मी सीन जैसा नहीं, बल्कि हकीकत है और वो भी ऐसी जो दिल को चीर दे. इसमें एक परिवार दिख रहा है दो महिलाएं और उनके साथ दो छोटे बच्चे हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: शेख इंजमाम | Updated at : 23 May 2025 11:15 AM (IST)
Trending Video: जब सूरज की तपिश आग उगलने लगे, जब रात में भी लू जैसे झोंके चलें और जब पंखा चलाकर भी पसीना रुकने का नाम न ले तो समझो कि गर्मी ने अपना कहर ढा दिया है. मगर इस बार गरीबों ने भी हार नहीं मानी, बल्कि जुगाड़ का वो पत्ता चला दिया कि सोशल मीडिया तक जल भुन गया. वायरल हो रहे एक वीडियो में जो नजारा दिखा, उसने एक तरफ जहां लोगों को चौंका दिया, वहीं दूसरी तरफ इस व्यवस्था पर एक करारा तमाचा भी मारा कि आखिर कब तक ठंडी हवा अमीरों की जागीर बनी रहेगी? वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसे देखने के बाद लोगों ने अपने बाल नोच लिए हैं तो कोई परिवार के इस जुगाड़ को दिल से सलाम कर रहा है.
गर्मी से परेशान परिवार ने एटीएम में गुजारी रात
ये वीडियो किसी फिल्मी सीन जैसा नहीं, बल्कि हकीकत है और वो भी ऐसी जो दिल को चीर दे. इसमें एक परिवार दिख रहा है दो महिलाएं और उनके साथ दो छोटे बच्चे, जो किसी घर में नहीं, किसी आश्रय स्थल में नहीं, बल्कि सीधे एटीएम के केबिन में रात बिताते दिखते हैं. वजह? सीधी है ,एसी की ठंडी हवा. बिजली के बढ़ते बिल, कमरे में उमस और बाहर की तपती सड़कों के बीच इन लोगों ने ठंडक पाने के लिए वही रास्ता चुना जो हर गली-नुक्कड़ पर मिलता है लेकिन आमतौर पर सिर्फ पैसे वालों के लिए खुला रहता है और वो है एटीएम. अब परिवार के पास भले ही पैसा निकालने के लिए कार्ड का बहाना न हो, लेकिन गर्मी का पूरी बहाना परिवार को एटीएम खींच लाया.
थककर सो गए बच्चे, खामोश बैठी रही महिलाएं
वो प्लास्टिक का दरवाजा, अंदर की नीली रोशनी और मशीन की ठंडी सांसें इन बेसहारा लोगों के लिए एक रात की राहत बन गईं. कैमरे में कैद ये दृश्य कहीं से भी ड्रामा नहीं था, ये हकीकत का वह आईना था, जिसमें व्यवस्था की बेरुखी साफ दिख रही थी. महिलाएं चुपचाप बैठी थीं, बच्चे शायद थककर सो गए थे, मगर उन सबके चेहरे पर एक बात साफ थी.. थोड़ी ठंडक भी अगर चोरी से मिल रही है, तो क्या फर्क पड़ता है?
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को studentgyaan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये सही है गुरु, अब से मैं भी यहीं जाऊंगा. एक और यूजर ने लिखा...कोई तो इस एसी का सही इस्तेमाल कर रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पहली बार देखा, कोई गरीबी से परेशान होकर एटीएम पहुंचा है.
Published at : 23 May 2025 11:15 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'PAK वीजा के बदले भारतीय सिम, फिर अफसरों के नंबर हैक और....', ISI एजेंट निकला दानिश, जासूसों से कराता था ये काम
Earthquake: जोरदार भूकंप से फिर हिली धरती, सुबह-सुबह घर छोड़कर भागे लोग, जानें कितनी थी तीव्रता?
एक साफ सुथऱी फैमिली एंटरटेनर है 'भूल चूक माफ', राजकुमार राव औऱ वामिका गब्बी का बढ़िया परफॉर्मेंस
इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा '498 'वोल्ट' का झटका, जानिए क्या हुआ
टिप्पणियाँ