2 दिन पहले 1

गोदरेज ग्रुप के शेयर में तूफानी तेजी, बस 2 दिन में 30% चढ़ा भाव, जानें कारण

Godrej Industries का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 76.86 फीसदी बढ़कर 188.20 करोड़ रुपये रहा

Godrej Industries Shares: गोदरेज ग्रुप की कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले 2 दिनों से लगातार तेजी जारी है। इन 2 दिनों में इसके शेयरों का भाव करीब 30 फीसदी तक चढ़ चुका है, जो शेयर बाजार के मौजूदा कमजोर माहैल के बीच एक शानदार प्रदर्शन है। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 13 फीसदी तक उछलकर 1,147 रुपये पर पहुंच गए। यह लगातार 5वां दिन है, जब गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इन 5 दिनों में इसका भाव करीब 43 फीसदी तक बढ़ गया है।

इस तेजी के पीछे मुख्य कारण कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों का माना जा रहा है। गोदरेज इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 76.86 फीसदी बढ़कर 188.20 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 106 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 34.39 प्रतिशत बढ़कर 4,825 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,590 करोड़ रुपये रहा था। ऑपरेटिंग मोर्चे पर, कंपनी का EBITDA 597 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 278 करोड़ रुपये रहा था। जबकि कंपनी का EBITDA मार्जिन बढ़कर 12.4 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7.8 फीसदी रहा था।

कंपनी के केमिकल्स बिजनेस का दिसंबर में प्रदर्शन शानदार रहा। इसका PBIT (ब्याज और कर से पहले) 265 प्रतिशत बढ़कर 113 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 31 करोड़ रुपये रहा था। इसके सेगमेंट का रेवेन्यू भी 44 प्रतिशत बढ़कर 891 करोड़ रुपये रहा। इसमें से करीब 30 प्रतिशत आमदनी एक्सपोर्ट्स से हुई।

हालांकि इस दौरान यह कंपनी के खर्चों में बढ़ोतरी हुई और यह दिसंबर तिमाही के दौरान 29 फीसदी बढ़कर 4,843.87 करोड़ रुपये रहा।

Godrej Industries, भारत में ओलियोकेमिकल्स की सबसे बड़े कंपनियों में से एक है, जो 100 से अधिक केमिकल्स बनाती है। इसके अलावा, यह एडिबल ऑयल, वनस्पति घी और बेकरी फैट्स का भी उत्पादन करती है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ