हिंदी न्यूज़बिजनेसचीन-तुर्किए के बाद पाकिस्तान का एक और सदाबहार दोस्त आया सामने, भारत के साथ है बड़ा कारोबार
भारत के लिए इजिप्ट एक बड़ा बाजार है. दोनों ही देशों के बीच व्यापार में साल 1978 से ही द्विपक्षीय कारोबार समझौता लागू है. 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर वहां के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी को मुख्य अतिथि बनाया गया था.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: राजेश कुमार | Updated at : 22 May 2025 07:41 AM (IST)
चीन-तुर्किए के बाद पाकिस्तान का एक और सदाबहार दोस्त आया सामने, भारत के साथ है बड़ा कारोबार
Source : File
पहलगाम हमले के बाद भारत के जवाबी एक्शन से तिलमिलाए पाकिस्तान की मदद करने वाले देशों में सिर्फ तुर्किए, चीन और अजरबैजान ही नहीं है, बल्कि इसमें एक और देश शामिल है. वो देश है इजिप्ट, जिसका भारत के साथ भी बेहद करीबी संबंध रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हाल में वहां के राष्ट्रपति को फोन कर मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. मीडिया की एक रिपोर्ट में यह बताया गया कि पाकिस्तान में 12 मई को इजिप्ट का एक कार्गो विमान पहुंचा था. इससे साफ है कि तनाव के वक्त इजिप्ट ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ दिया है.
सबसे खास बात ये है कि तुर्की के साथ भारत का बड़ा व्यापारिक संबंध रहा है. सेंट्रल एजेंसी फॉर पब्लिक मोबिलाइजेशन एंट स्टैटिक्स यानी CAPMAS के मुताबिक, भारत, इजिप्ट का छठा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार देश है, जबकि इजिप्ट, भारत का 38वां बड़ा व्यापारिक साझीदार है.
पाक का दोस्त इजिप्ट
भारत और इजिप्ट के बीच वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान व्यापार 6,061 मिलियन डॉलर का रहा. साल 2021 में द्विपक्षीय व्यापार 7.26 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था. भारत की 55 कंपनियों ने इजिप्ट में करीब 4 बिलियन डॉलर का निवेश कर रखा है. 2024 में भारत-इजिप्ट के बीच करीब 36 हजार करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है. दस साल में दोनों ही देशों के बीच आयात और निर्यात करीब पांच गुना बढ़ चुका है.
इजिप्ट में भारत ने करीब 50 से ज्यादा प्रोजेक्ट में निवेश कर रखा है, जो करीब 3.15 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास है. जबकि इजिप्ट ने भारत में 37 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया हुआ है.
भारत के लिए बड़ा बाजार है इजिप्ट
भारत के लिए इजिप्ट एक बड़ा बाजार है. दोनों ही देशों के बीच व्यापार में साल 1978 से ही द्विपक्षीय कारोबार समझौता लागू है. 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर वहां के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी को मुख्य अतिथि बनाया गया था. दोनों ही देशों के बीच राजनयिक के अलावा बड़ा व्यापारिक सहयोग है.
हालांकि, इजिप्ट की स्थिति भी अमूमन कुछ पाकिस्तान की तरह ही है, लेकिन फिर भी उसका भारत से बेहतर संबंध रहा है. इजिफ्ट लगातार पाकिस्तान की नीतियों और आतंकवाद की खिलाफत करता आ रहा था, लेकिन जिस तरह से भारत के खिलाफ उसने पाकिस्तान का साथ दिया है, उसके बाद से इसके ऊपर कई तरह के सवाल उठना लाजिमी है.
ये भी पढ़ें: IndusInd Bank में 172.58 करोड़ का घोटाला, तीन तिमाहियों तक चलती रही गड़बड़ी
Published at : 22 May 2025 07:00 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'हिचखोले खा रहा था विमान', दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में फंसी ये बड़ी नेता, उतरते ही बोली- 'मौत के करीब...'
प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस के पहुंचते ही कप्तान हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, बुमराह और सैंटनर को लेकर जानिए क्या कहा
'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिर कांग्रेस के सवाल- 'PAK के सस्ते ड्रोन के लिए हमने क्यों छोड़ीं 15 लाख की मिसाइल?'
घटती कमाई के बावजूद ‘रेड 2’ ने 21वें दिन भी किया कमाल, 'टोटल धमाल' के कलेक्शन को दे दी मात
टिप्पणियाँ