हिंदी न्यूज़बिजनेसचीन ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब, अब अमेरिका को भारी पड़ेगा ड्रैगन का टैरिफ
चीन ने अमेरिका की 25 कंपनियों पर एक्सपोर्ट और इन्वेस्टमेंट को लेकर पाबंदियां भी लगा दी हैं. यह कदम तब उठाया गया जब अमेरिका ने चीनी सामानों पर ड्यूटी बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी थी.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: सुष्मित सिन्हा | Updated at : 04 Mar 2025 01:30 PM (IST)
चीन ने लगाया अमेरिकी प्रोडक्ट पर टैरिफ
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर एक बार फिर तेज़ हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर नए टैरिफ लगाने के बाद बीजिंग ने भी जवाबी हमला किया है. चीन ने अमेरिकी कृषि और खाद्य उत्पादों पर 10 से 15 फीसदी तक के इम्पोर्ट टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया है.
चीन का पलटवार
चीन ने अमेरिका की 25 कंपनियों पर एक्सपोर्ट और इन्वेस्टमेंट को लेकर पाबंदियां भी लगा दी हैं. यह कदम तब उठाया गया जब अमेरिका ने चीनी सामानों पर ड्यूटी बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी, साथ ही मैक्सिको और कनाडा से आने वाले इम्पोर्ट पर भी 25 फीसदी का नया टैरिफ लगा दिया.
किन प्रोडक्ट्स पर लगेगा नया टैरिफ?
चीन के वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक, 10 मार्च से अमेरिका से आने वाले कई उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा. इनमें ये चीजें शामिल हैं-
15% टैरिफ – अमेरिकी चिकन, गेहूं, कॉर्न और कॉटन पर
10% टैरिफ – सोयाबीन, ज्वार, पोर्क, बीफ, मछली, फल-सब्जियां और डेयरी उत्पादों पर
अमेरिका ने WTO नियमों का उल्लंघन किया
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका पर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है. मंत्रालय ने कहा कि यह कदम चीन और अमेरिका के आर्थिक रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकता है. चीन ने साफ किया कि वह अपने "वैध अधिकारों और हितों की रक्षा" करेगा.
ट्रंप ने क्यों लगाया नया टैरिफ?
अमेरिका ने 4 मार्च से चीन पर कुल 20 फीसदी ड्यूटी लागू कर दी है. यह फैसला ट्रंप प्रशासन ने ड्रग्स की सप्लाई को लेकर चीन के रवैये पर नाराज़गी जताते हुए लिया. व्हाइट हाउस का कहना है कि चीन उन केमिकल्स की सप्लाई करता है जिनका इस्तेमाल फेंटानाइल जैसे खतरनाक ड्रग्स बनाने में होता है. हालांकि, चीन ने इन आरोपों से इनकार किया है.
अमेरिकी टेक प्रोडक्ट्स पर भी गिरेगी गाज
इस नए टैरिफ का असर सिर्फ कृषि उत्पादों तक सीमित नहीं रहेगा. कई अमेरिकी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी 20 फीसदी की नई दर लागू होगी, जिनमें शामिल हैं-
- स्मार्टफोन्स
- लैपटॉप
- वीडियो गेम कंसोल
- स्मार्टवॉच
- ब्लूटूथ डिवाइसेज़
अमेरिका ने भी लगाए हैं कड़े टैरिफ
ट्रंप प्रशासन पहले ही चीन से इम्पोर्ट होने वाले 370 अरब डॉलर के उत्पादों पर 25 फीसदी तक की ड्यूटी लगा चुका है. पिछले साल, पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी चीन से आने वाले सेमीकंडक्टर्स पर टैरिफ 50 फीसदी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 100 फीसदी कर दिया था.
ये भी पढ़ें: ड्रैगन निगल रहा है विदेशी निवेशकों का पैसा, भारत से शेयर बेचकर चीन में FIIs कर रहे बड़ा निवेश
Published at : 04 Mar 2025 01:29 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
रूस की सेना ने किया 19,556 बच्चों का अपहरण? पूरी दुनिया में चर्चा का विषय, वापसी को लेकर हो रही मांग
बीड सरपंच हत्याकांड की पूरी कहानी, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे को देना पड़ा मंत्री पद से इस्तीफा
गोद में उठाया, दूध पिलाया, शेर के बच्चों संग PM मोदी का प्यार, देखें वीडियो
स्पिनर्स की फौज के साथ मैदान पर उतर सकता है भारत, प्लेइंग 11 में इनकी जगह तय!

शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
टिप्पणियाँ