हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन, 5 जगहों पर की छापेमारी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले की जांच पहले स्थानीय पुलिस कर रही थी, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की सिफारिश पर इसे CBI को सौंपा गया. इस केस में अब तक कई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
By : मनोज वर्मा | Edited By: संतोष सिंह | Updated at : 18 Apr 2025 07:11 PM (IST)
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले की जांच कर रही CBI ने शुक्रवार (18 अप्रैल, 2025) को रायपुर और महासमुंद में 5 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी रायपुर में तीन और महासमुंद में दो लोकेशनों पर की गई. बताया जा रहा है कि ये सभी जगहें कुछ मिडलमैन और साल्वर जैसे संदिग्ध लोगों से जुड़ी हुई है. छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत बरामद किए गए हैं.
CBI को इन लोगों की भूमिका की जानकारी पहले से चल रही जांच के दौरान मिली थी. मामला 2020 से 2022 के बीच CGPSC द्वारा ली गई परीक्षाओं और इंटरव्यू में कथित गड़बड़ी से जुड़ा है. आरोप है कि इस दौरान बिना मेरिट के कुछ उम्मीदवारों को डिप्टी कलेक्टर, DSP और अन्य सीनियर पोस्ट्स पर सिलेक्ट कर लिया गया था.
कई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां हुईं
इस घोटाले की जांच सबसे पहले स्थानीय पुलिस कर रही थी, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की सिफारिश पर इसे CBI को सौंपा गया. इस केस में अब तक कई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. 18 नवंबर 2024 को CBI ने CGPSC के उस समय के चेयरमैन तमन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड, रायपुर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को अरेस्ट किया था.
इसके बाद 10 जनवरी 2025 को 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें शामिल हैं तमन सिंह सोनवानी का भतीजा नितेश सोनवानी (जो खुद डिप्टी कलेक्टर बना) CGPSC के उस वक्त के डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर लालित गनवीर. 12 जनवरी को CBI ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया. शशांक गोयल और भूमिका कटियार (दोनों डिप्टी कलेक्टर बने) और साहिल सोनवानी (जो Dy SP बना था).
CBI ने 16 जनवरी 2025 को रायपुर की CBI कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, जिसमें 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है. तमन सिंह सोनवानी, श्रवण कुमार गोयल, शशांक गोयल, भूमिका कटियार, नितेश सोनवानी, साहिल सोनवानी और लालित गनवीर. CBI ने कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है. बाकी कैंडिडेट्स, CGPSC के अन्य अधिकारी और जो भी इसमें शामिल हैं, उन सबकी भूमिका की जांच जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान हुआ बेनकाब! अमेरिका ने भी माना, ISI का खालिस्तानी आतंकियों से सीधा कनेक्शन
Published at : 18 Apr 2025 07:11 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
अरबों डॉलर का इंडियन इंपोर्ट रोककर खुद के लिए ही खोद लिया गड्ढा? आने वाला है यूनुस सरकार का बुरा टाइम
सांसद अमृतपाल सिंह की NSA के तहत बढ़ाई जाएगी डिटेंशन, असम की डिब्रूगढ़ जेल हैं बंद
जेल में बंद मुस्कान को मिली बेस्ट फ्रेंड, जानें क्यों कहानी से लेकर बैरक तक सब कुछ है सेम
आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग बेटे जुनैद खान ने दिए पोज, देखें फोटो

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ