2 दिन पहले 1

ट्रंप ने 'रेसोल्यूट डेस्क' हटाकर 'C&O डेस्क' लगाया, क्या मस्क के बेटे की हरकत बनी वजह?

हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वट्रंप ने 'रेसोल्यूट डेस्क' हटाकर 'C&O डेस्क' लगाया, क्या मस्क के बेटे की हरकत बनी वजह?

Donald Trump Removes Resolute Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस के 145 साल पुराने 'रेजोल्यूट डेस्क' को हटाकर सी एंड ओ डेस्क को अस्थायी रूप से लगवाया है.

By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Gautam Singh | Updated at : 21 Feb 2025 10:29 PM (IST)

Donald Trump Removes Resolute Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में इस्तेमाल किए जा रहे 145 साल पुराने 'रेसोल्यूट डेस्क' को अस्थायी रूप से हटाकर 'C&O डेस्क' लगाने का फैसला किया. ट्रंप ने इस बदलाव की पुष्टि अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर की और इसे "मरम्मत और पुनर्निर्माण" का हिस्सा बताया.

क्या एलन मस्क के बेटे की हरकत बनी वजह?
इस बदलाव से कुछ ही दिन पहले, एलन मस्क अपने बेटे X Æ A-12 के साथ ओवल ऑफिस पहुंचे थे. 11 फरवरी को आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में X Æ A-12 को रेसोल्यूट डेस्क पर नाक पोंछते देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह घटना चर्चा में आ गई.

चार साल के एक्स ने पहले अपनी नाक में उंगली डाली और फिर उसे डेस्क पर पोंछ दिया. इसके बाद कई लोगों ने अनुमान लगाया कि क्या ट्रंप ने स्वच्छता को लेकर सख्ती बरतते हुए डेस्क को हटाने का निर्णय लिया? हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की कि यह फैसला मस्क के बेटे की हरकत की वजह से लिया गया.

ट्रंप का बयान: "यह अस्थायी बदलाव है"
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "राष्ट्रपति को चुनाव के बाद सात डेस्क में से एक चुनने का अधिकार होता है. रेसोल्यूट डेस्क को मामूली मरम्मत की जरूरत है, इसलिए अस्थायी रूप से 'C&O डेस्क' को लगाया गया है, जिसे जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश और अन्य ने इस्तेमाल किया था."

'C&O डेस्क' का इतिहास
1920 में 'C&O डेस्क' को चेसापीक एंड ओहायो रेलवे के मालिकों के लिए डिजाइन किया गया था. इसे 1987 में व्हाइट हाउस को दान कर दिया गया. यह डेस्क पूर्व राष्ट्रपतियों जिमी कार्टर, रोनाल्ड रीगन और गेराल्ड फोर्ड के कार्यकाल में वेस्ट विंग स्टडी में इस्तेमाल हुआ था. जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश इस डेस्क का इस्तेमाल करने वाले एकमात्र राष्ट्रपति थे, जिन्होंने इसे ओवल ऑफिस में रखा था.

'रेसोल्यूट डेस्क' की ऐतिहासिक विरासत
1880 में इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया ने इसे अमेरिका को उपहार दिया था. यह डेस्क ब्रिटिश जहाज HMS Resolute की लकड़ी से बनाई गई थी. जॉन एफ. कैनेडी जूनियर बचपन में इसके नीचे छिपकर खेलते थे, जिससे यह डेस्क अमेरिकी इतिहास में और खास बन गई. ट्रंप के पहले कार्यकाल, जो बाइडेन और बराक ओबामा ने भी इस डेस्क का इस्तेमाल किया था.

क्या ट्रंप की स्वच्छता को लेकर सख्ती बनी वजह?
राष्ट्रपति ट्रंप स्वच्छता को लेकर बेहद सतर्क माने जाते हैं. वे हाथ मिलाने की परंपरा को भी अस्वच्छ मानते हैं. ऐसे में कई लोग मान रहे हैं कि मस्क के बेटे की हरकत के बाद ट्रंप ने यह फैसला लिया. हालांकि, आधिकारिक बयान में इसे केवल "नवीनीकरण का हिस्सा" बताया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या 'रेसोल्यूट डेस्क' को वापस लाया जाएगा, या यह बदलाव स्थायी साबित होगा?

Published at : 21 Feb 2025 10:29 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

'मुस्लिम पर्सनल लॉ के खिलाफ', UCC कानून के खिलाफ उत्तराखंड HC पहुंचा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

'मुस्लिम पर्सनल लॉ के खिलाफ', UCC कानून के खिलाफ उत्तराखंड HC पहुंचा AIMPLB

सिंहस्थ 2028 की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शिप्रा नदी पहुंचे साधु संत क्यों हुए नाराज? दिया अल्टीमेटम

सिंहस्थ 2028 की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शिप्रा नदी पहुंचे साधु संत क्यों हुए नाराज? दिया अल्टीमेटम

मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी, लाल साड़ी में दुल्हन जैसी करीना कपूर को देख घायल हुए सैफ, देखें तस्वीरें

मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी, लाल साड़ी में दुल्हन जैसी करीना को देख घायल हुए सैफ

 'सर आपके साथ एक फोटो...', सीएम मोहन यादव ने छात्रों से खुलकर की बात, देखें वीडियो

Free Laptop Yojana: 'सर आपके साथ एक फोटो...', सीएम मोहन यादव ने छात्रों से खुलकर की बात, देखें वीडियो

ABP Premium

 बॉलीवुड के लिए गाने का कोई सपना या प्लानिंग नहीं था- Papon पेज थ्री पार्टियों की 'जहरीली' हसीना! | ABP News महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वालों को इस तरह दबोचेगी पुलिस | UP Police लखनऊ वाले गुस्सा हो जाते हैं, जब मैं बोलता हूं कि लखनऊ छोटा शहर है- Ranveer Brar

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ