हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाडंकी रूट से US गए भारतीयों को लोकेट करेगी मुंबई क्राइम ब्रांच, अमेरिका को दी जाएगी जानकारी
Mumbai Crime Branch : क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि ये युवा ज्यादातर गुजरात, पंजाब और हरियाणा राज्य से हैं. आरोपी भारतीयों को अमेरिका का सपना दिखाकर उनसे 30-60 लाख रुपये लेते थे.
By : सूरज ओझा | Edited By: निधि विनोदिया | Updated at : 08 Mar 2025 02:53 PM (IST)
मुंबई पुलिस कर्मचारियों की तत्वीर. (फाइल फोटो)
Mumbai Crime Branch : मुंबई क्राइम ब्रांच अमेरिका जाने का सपना दिखाकर मोटी रकम लेकर डंकी रूट से भेजे गए करीबन 80 भारतीयों को लोकेट करेगी. मुंबई पुलिस इस बात की जानकारी लीगल चैनल के माध्यम से केंद्रीय एजेंसी और फिर उनके माध्यम से अमेरिकन अथॉरिटी से सांझा करेगी.
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) से मिली जानकारी के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने करवाई करते थे 8 एजेंट्स को गिरफ्तार किया था जिन्होंने 3 साल में करीबन 80 युवाओं को कनाडा, तुर्की, पोलैंड और UAE में फर्जी वीजा का इस्तेमाल कर भेजा. सूत्रों ने बताया कि एजेंसियों को शक है कि आरोपियों ने उस देशों से (कनाडा, तुर्की, पोलैंड, UAE) भारतीय युवाओं को डंकी रूट का इस्तेमाल कर अमेरिका भेजा है.
अमेरिका भेजने के लिए 30-60 लाख रुपये लेते थे
क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि ये युवा ज्यादातर गुजरात, पंजाब और हरियाणा राज्य से हैं. आरोपी भारतीयों को अमेरिका का सपना दिखाकर उनसे 30-60 लाख रुपये लेते थे. एक अधिकारी ने बताया कि कई ऐसे लोग होते हैं, जिन पर कोई न कोई केस या लीगल मामला होता है, जिसकी वजह से उन्हें वीसा नही मिलता. जांच में पता चला कि कनाडा भेजने के लिए ये एजेंट 50 लाख के करीब लेते थे. कनाडा का फर्जी वीजा बनाकर देते थे.
कनाडा से अमेरिका जाने के लिए करीब 12-13 लगते हैं
इसके बाद एक बार युवा कनाडा पहुंच गया तो फिर वहां से आगे उसे डंकी रूट का इस्तेमाल कर अमेरिका भेजा जाता है और कनाडा से अमेरिका डंकी रूट से जाने के लिए करीब 12-13 दिन लगते हैं. तुर्की भेजने के लिए एजेंट करीब 35 लाख रुपये लेते हैं.वहां से आगे अमेरिका उसे डंकी रूट से भेजा जाता है, जिसमें लगभग 10 दिनों तक का समय लगता है.
UAE के वीज़ा के लिये लेते 25 लाख
पोलैंड भेजने के लिए दलाल करीबन 40 लाख रुपये लेते हैं. वहां से आगे अमेरिका डंकी रूट से जाने में 20-25 दिनों का समय लगता है. वहीं UAE के वीज़ा के लिये एजेंट 25 लाख तक लेते हैं. वहां से भारतीयों को अमेरिका भेजने के लिए यूरोप और फिर मैक्सिको के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि 80 भारतीयों में से 70-75 सीधे कनाडा भेजे गए हैं.
कौन है मुख्य आरोपी?
इस मामले का मुख्य आरोपी अजित पूरी है और दूसरे आरोपी का नाम रोशन दुधवनकर है रोशन इस तरह की मानव तस्करी करने के 12 मामले दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच इस मामले में अब BNS को धारा 111 (ऑर्गनाइज्ड क्राइम) भी जोड़ने वाली है ताकि आरोपियों के खिलाफ केस और भी मजबूत बनाया जा सके.
पिछले महीने भारत के लिए निर्वासन उड़ानें शुरू हुईं, जिसमें 104 अवैध अप्रवासियों का पहला जत्था, 5 फरवरी को अमेरिकी सैन्य विमान से अमृतसर में उतरा. 15 फरवरी की रात को उतरी दूसरी उड़ान में 116 अवैध अप्रवासी थे, और 16 फरवरी को उतरी तीसरी उड़ान में 112 लोग थे. 12 निर्वासितों का अंतिम जत्था 23 फरवरी को पनामा से आने वाली एक वाणिज्यिक तुर्की एयरलाइंस की उड़ान से पहुंचा. यह उड़ान दिल्ली में उतरी थी.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में इजरायली टूरिस्ट समेत 2 महिलाओं से गैंगरेप, पेट्रोल के पैसे न देने पर दिखाई दरिंदगी
Published at : 08 Mar 2025 02:53 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रंप की धमकी के बावजूद बाज नहीं आ रहा रूस! रातों-रात यूक्रेन के किया ताबतोड़ हमला, 12 की मौत
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार लौटे कन्हैया, 'नौकरी यात्रा निकालने की तैयारी, कांग्रेस ने बनाया खास प्लान
करीना-कृति ने लूटी लाइमलाइट, शाहिद-कार्तिक दिखे डैशिंग, देखें IIFA की तस्वीरें
IND vs NZ: अगर..., हम जीतेंगे, फाइनल से पहले सौरव गांगुली का बड़ा बयान, दादा ने जो कहा आपको जरूर जानना चाहिए

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ