Coal India पर जेपी मॉर्गन ने अपना 'न्यूट्रल' टैग दोहराया। हालांकि ब्रोकरेज ने इसके लक्ष्य मूल्य को पहले के 395 रुपये से बढ़ाकर 420 रुपये कर दिया है
Coal India Share Price: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। इसके बावजूद सरकारी कंपनी कोल इंडिया के शेयर में तेजी नजर आ रही है। जहां ज्यादा तर शेयर गिर कर कारोबार करते नजर आये वहीं कोल इंडिया का शेयर शुरुआती कारोबार में सुबह 10.42 बजे के दौरान 2.46 परसेंट या 8.95 रुपये की बढ़त के साथ 372.80 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। आज कोल इंडिया का स्टॉक फोकस में है। इसकी वजह ये है कि नॉर्दर्न कोलफील्ड के कोल पर 300 रुपये/टन लेवी लगाई है। कोल पर लेवी 1 मई 2025 से लागू होगी। नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड ये कंपनी कोल इंडिया की सब्सिडियरी है।
प्रति टन 300 रुपये की लेवी लगाने से कंपनी की आय में 3877 करोड़ रुपये का इजाफा होने की संभावना है। NCL की MP के सिंगरौली, UP के सोनभद्र में माइन्स हैं। FY26 में कंपनी का EBITDA बढ़कर 41800 करोड़ रुपये संभव है। इसकी वजह से कंपनी का FY26 में 9%, FY27 में 10% EBITDA बढ़ने का अनुमान है।
जेपी मॉर्गन ने दी न्यूट्रल रेटिंग
जेपी मॉर्गन ने कोल इंडिया पर अपना 'न्यूट्रल' टैग दोहराया। हालांकि इसके लक्ष्य मूल्य को पहले के 395 रुपये से बढ़ाकर 420 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि एफएसए मूल्य वृद्धि एक सकारात्मक आश्चर्य रहा। मूल्य वृद्धि की घोषणा आंशिक रूप से प्रतिकूल परिस्थितियों की तरफ इशारा करती है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय थर्मल कोयले की कीमतें, ई-नीलामी प्रीमियम में गिरावट, कैप्टिवस को बाजार हिस्सेदारी का नुकसान, कमजोर उत्पादन वृद्धि और निकासी चुनौतियां शामिल हैं।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने होल्ड करने की दी सलाह
घरेलू ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि वित्त वर्ष 24 में 13.8 करोड़ टन की बिक्री के साथ एनसीएल तीसरी सबसे बड़ी सहायक कंपनी है। जो कोल इंडिया की कुल बिक्री वॉल्यूम में 18 प्रतिशत का योगदान देती है। कंपनी के मुताबिक, इस लेवी से वित्त वर्ष 2025 में राजस्व 3,877.50 करोड़ रुपये बढ़ने की संभावना है। हालांकि 13.8 करोड़ टन के हिसाब से अतिरिक्त राजस्व 4,140 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगा। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 419 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
टिप्पणियाँ