हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीहेल्थनारियल, आंवला या कोई और...आपके बालों के लिए कौन सा तेल सही; इन ट्रिक्स से कर सकते हैं पता
आजकल बहुत से लोग रूखे और बेजान बालों से परेशान रहते हैं, ऐसे में लोग अपने बालों को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के तेल और शैम्पू लगाते हैं.
By : कनिष्का मिश्रा | Updated at : 17 Apr 2025 07:27 PM (IST)
आजकल बहुत से लोग रूखे और बेजान बालों से परेशान रहते हैं ऐसे में लोग अपने बालों को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के तेल और शैम्पू लगाते हैं. कई लोग गलत तेल लगाते हैं, जिससे उनके बाल खराब हो जाते हैं.
हालांकि, सभी के बाल अलग-अलग तरह के होते हैं, जिस पर हर तरह का तेल सूट नहीं करता. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके बालों में कौन सा तेल लगाना सबसे सही रहेगा. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इसके लिए कुछ आसान ट्रिक्स.
दरअसल, बालों के लिए सही तेल आपके स्कैल्प और बालों की क्वालिटी पर डिपेंड करता है, इससे आपको पता चल सकता है कि आपके बालों में नारियल का तेल, आंवले का तेल सूटेबल है या फिर कोई और.
अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है तो आपके लिए सबसे अच्छा बादाम का तेल होता है या फिर अंगूर के बीज का तेल भी सही चॉइस हो सकती है. हालांकि, अगर आपकी स्कैप में रूसी या जलन बनी रहती है तो आपके लिए रोजमैरी या लेवेंडर का तेल सही है.
इसके अलावा बालों को पानी में डाल कर भी उसकी पोरसिटी का टेस्ट करके आप अपने बालों के लिए बेस्ट हेयर ऑयल चुन सकते हैं. यह ट्रिक सबसे आसान है और इससे कम समय में आप अपने बालों की पोरसिटी टेस्ट कर सकते हैं.
अपने एक साफ बाल को पानी में 5 मिनट डालकर चेक करें, अगर आपका बाल तैर रहा है तो आपके बालों की पोरसिटी लो है और आपके लिए ग्रेपसीड ऑयल, सनफ्लावर ऑयल, आर्गन ऑयल जैसे तेल कारगर साबित होंगे.
तो वहीं अगर आपका बाल पानी में डूब जाता है तो बालों की पोरसिटी हाई होती है और ऐसे में जैतून का तेल, नारियल का तेल जैसे भारी तेल का इस्तेमाल करना सही होगा. वहीं अगर बाल पानी के बीच में है तो पोरसिटी मीडियम है, जिसमें बादाम का तेल सही होता है.
Published at : 17 Apr 2025 07:27 PM (IST)
'मंत्री पोनमुडी पर करें FIR या अवमानना के केस के लिए रहें तैयार', तमिलनाडु पुलिस से बोला हाई कोर्ट
50 करोड़ का कुत्ता खरीदने का दावा, ED की छापेमारी में कहानी कुछ और ही निकली
बिहार में महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व- कृष्णा अल्लावरु
मुंबई की सड़कों पर पति संग रोमांटिक हुई अंकिता लोखंडे, तस्वीरें वायरल

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ