हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटपहलगाम आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने की हिमाकत
Gautam Gambhir Threat: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताया था.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 24 Apr 2025 03:28 PM (IST)
Gautam Gambhir Death Threat Pahalgam Attack: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. एक तरफ पहलगाम आतंकी हमले से पूरा भारत शोक में डूबा है, वहीं गंभीर को जान से मारने की धमकी ने क्रिकेट जगत को भी हिलाकर रख दिया है. गंभीर ने दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज करवा दी है और तुरंत अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है. बताया जा रहा है कि गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर की ओर से यह धमकी मिली है.
इंडिया टुडे के मुताबिक औपचारिक तरीके से कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन दिल्ली पुलिस का साइबर सेल सक्रिय रूप से इस मामले की जांच कर रहा है. दिल्ली पुलिस ने स्टेटमेंट जारी करके बताया, "हमें जानकारी मिली है कि गौतम गंभीर से संबंधित एक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज आया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. गंभीर को पहले ही दिल्ली पुलिस का संरक्षण प्राप्त है."
22 अप्रैल को मिली दो धमकियां
आपको याद दिला दें कि गौतम गंभीर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक प्रकट किया था. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि भारत इसका बदला जरूर लेगा. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच को 22 अप्रैल के दिन दो धमकियां मिलीं, एक दोपहर के समय और दूसरी शाम को मिली. दोनों ई-मेल में 'आई किल यू' लिखा हुआ था. गंभीर को इससे पहले नवंबर 2021 में भी धमकी भरा मेल मिला था, उस समय वो भारत सरकार में सांसद हुआ करते थे.
गौतम गंभीर अकेले नहीं हैं जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत कई नामी क्रिकेटर पीड़ियों के प्रति शोक जता चुके हैं. विराट ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "आतंकियों के इस कायरतापूर्ण हमले में जिन भी लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उन सबके लिए प्रार्थना करता हूं." यहां तक कि भारत के पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने यह तक कह डाला कि भारत को पाकिस्तान के साथ सब तरह के संबंध खत्म कर देने चाहिए.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने शहबाज शरीफ को लताड़ा, पहलगाम आतंकी हमले पर कहा- आप सच्चाई जानते हैं
Published at : 24 Apr 2025 03:28 PM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
लड़ाकू विमान, टैंक, मिसाइलें और जंगी जहाज, भारत-पाकिस्तान में कौन 'बाहुबली', जंग हुई तो क्या होगा?
'गृहमंत्री ने मुझे फोन किया, कहां हैं आप, देर हो रही है फौरन आइए', असदुद्दीन ओवैसी ने बताया क्या अमित शाह से हुई बात
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, 'पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक 3 की तैयारी शुरू'
अब इस कंटेस्टेंट की होगी 'लाफ्टर शेफ्स 2' से छुट्टी, मुनव्वर फारूकी करने जा रहे हैं रिप्लेस

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ