- Home
- प्रमुख खबर
- पहलगाम बदले की आधी रात शुरुआत "ऑपरेशन सिंदूर" के साथ, भारत ने पीओके में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को किया तबाह
Pahalgam revenge started at midnight with "Operation Sindoor", India destroyed 9 terrorist hideouts by air strike in POK
May 6, 2025 - 22:50
नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है. आधी रात के बाद जब आतंकवादी चैन की नींद सो रहे, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम हमलों के जवाब में की गई. जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी.
भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया. जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें गाइड किया जा रहा था. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रात भर चले सटीक हमलों में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया. जिनमें 30 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.
पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में भारत ने जो मिसाइल हमला किया. उसमें बहावलपुर में 30 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. नौशहरा सेक्टर LOC के पास पीओके के कोटली, हमीरपुर इलाके में आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है. आतंकियों के कई लॉन्च पैड तबाह हो गए हैं. भारत ने जब हमला किया तो धमाकों से पीओके का कोटली और हमीरपुर इलाका गूंज उठा. जिसकी आवाज इस और भी सुनाई दी. एलओसी पर भी भारतीय मिसाइल हमलों के धमाकों की तेज आवाज सुनाई दी.
कुल 9 साइट पर सेना ने मिसाइल दागे हैं, जिसमें से 5 पीओके मैं और 4 पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है. जिन आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले हुए हैं, उनमें बहावलपुर में जैश का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का हेडक्वाटर भी है. उरी हमले के 11 दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था, जबकि पुलवामा अटैक के 12 दिन बाद बालाकोट में स्ट्राइक की गई और अब 14 दिन बाद पहलगाम हमले का बदला लिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
टिप्पणियाँ