Pahalgam Terrorist Sketch: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले के तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं. इन संदिग्धों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के नाम से हुई है.
By : एबीपी न्यूज़ डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 23 Apr 2025 12:30 PM (IST)
सुरक्षाबलों ने जारी किए आतंकियों के स्केच
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले के तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं. इन संदिग्धों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के नाम से हुई है. पुलिस ने बताया कि ये स्केच घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत के आधार पर तैयार किए गए हैं.
इन स्केच को इलाके में बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जा रहा है ताकि संदिग्धों की पहचान में लोगों की मदद मिल सके. जांच एजेंसियां अब इन संदिग्धों के ठिकानों और संपर्कों को खंगालने में जुटी हैं. खुफिया एजेंसियों की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों ने पीर पंजाल की पहाड़ियों से भारत में दाखिल होने के बाद, राजौरी से चत्रु, फिर वधावन होते हुए पहलगाम तक का सफर तय किया.
यह इलाका रियासी और उधमपुर जिले के पास आता है, जहां गुज्जर और बकरवाल समुदाय की बड़ी आबादी है. इस रास्ते का चुनाव आतंकियों ने शायद इसलिए किया ताकि वे आम लोगों की आड़ में छिपकर सफर कर सकें और किसी को शक न हो.
पर्यटक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा
पूरी घाटी में विशेषकर महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में अधिकतर दुकानें, ईंधन स्टेशन और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. उन्होंने बताया कि शहर भर में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहीं. सार्वजनिक परिवहन भी कम है लेकिन निजी वाहन सामान्य रूप से चल रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि घाटी में निजी स्कूल भी बंद हैं लेकिन सरकारी स्कूल खुले हैं. उन्होंने बताया कि बंद का असर घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में भी देखा गया.
पूरी कश्मीर घाटी में 35 साल बाद दिखा बंद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को पूरी कश्मीर घाटी में 35 वर्षों में पहली बार बंद देखा गया. इस बंद को समाज के हर वर्ग के लोगों और संगठनों का समर्थन मिला है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे.
पूरी कश्मीर घाटी में 35 साल बाद दिखा बंद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को पूरी कश्मीर घाटी में 35 वर्षों में पहली बार बंद देखा गया. इस बंद को समाज के हर वर्ग के लोगों और संगठनों का समर्थन मिला है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे.
ये भी पढ़ें-
Published at : 23 Apr 2025 12:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
वाया पाकिस्तानी एयरस्पेस सऊदी गए थे पीएम मोदी, वापसी में डायवर्ट कर दिया रूट
आतंकियों ने पत्नी के सामने पति के सीने में उतार दीं गोलियां, कहा-'जाओ मोदी को बताओ'
राहुल भट्ट ने जीजा रणबीर कपूर को लेकर कही ये बात, बताया कैसे पापा हैं एक्टर
'तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां…', आतंकी हमले पर जीतन राम मांझी, चिराग पासवान क्या बोले?

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ