हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटपाकिस्तान की फजीहत, PSL के लाइव मैच में फोन पर IPL देखते हुए पकड़ा गया शख्स, वीडियो वायरल
Pakistan Fan Watching IPL Match: पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के दौरान, स्टैंड में बैठा एक दर्शक अपने फोन पर इंडियन प्रीमियर लीग का मैच देख रहा था. उसका वीडियो अब वायरल हो गया है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: संकल्प ठाकुर | Updated at : 21 Apr 2025 06:45 AM (IST)
आईपीएल 2025
Source : Social Media
Pakistan Fan Watching IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी दुनिया क्रिकेट के महासंग्राम को देख रही है तो भला पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स कैसे पीछे रहते. एक ऐसे ही पाकिस्तान के क्रिकेट फैन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान, स्टैंड में बैठा एक दर्शक अपने फोन पर इंडियन प्रीमियर लीग का मैच देख रहा था. उसका वीडियो अब वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक प्रशंसक पीएसएल के मैच के दौरान दर्शकों के बीच बैठकर अपने फोन पर दिल्ली कैपिटल्स का मैच देख रहा है. उसका वीडियो वायरल होने के बाद से लोग उसे एक ही समय में दोनों टूर्नामेंट देखने के वाला सच्चा क्रिकेट प्रेमी बता रहे हैं.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया कि सिर्फ आईपीएल का आनंद लेने के लिए पीएसएल टिकट खरीदा है. एक यूजर ने लिखा कि खेल का असली प्रशंसक होने का यही मतलब है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपनी पसंदीदा लीग के प्रति वफ़ादारी सीमाओं तक सीमित नहीं होती.
"If we play well in PSL, viewers will leave the IPL to watch us." pic.twitter.com/fCRH5peTZk
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 19, 2025यह वीडियो ऐसे वक्त में वायरल हुआ है जब कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा था कि अगर क्रिकेट का स्तर बढ़ता रहा तो पीएसएल दर्शकों की संख्या आईपीएल से भी आगे निकल सकती है. उन्होंने कहा कि प्रशंसक स्वाभाविक रूप से ऐसे टूर्नामेंट की ओर आकर्षित होंगे जो गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन देते हैं.
इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने फ्रैंचाइज़ी लीग के बारे में चल रही बहस पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि दुनिया में शीर्ष टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल के अलावा किसी और टूर्नामेंट को देखना मुश्किल है.
Published at : 21 Apr 2025 06:44 AM (IST)
ABP Shorts
फिर आया तगड़ा भूकंप, कांप गई धरती! घरों से निकलकर भागे लोग, जानें क्या है ताजा हालात
'यूके में रहना कानूनी रूप से वैध', आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने खुद को 'भगोड़ा' घोषित करने की ED की याचिका पर दिया जवाब
'टुकड़े-टुकड़े गैंग और भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है', बिहार में कांग्रेस और RJD पर जमकर बरसे नित्यानंद राय
अब एमएस धोनी पहले जैसे नहीं रहे, 756 दिनों से लगातार हो रहे फेल; MI के खिलाफ मैच में भी फ्लॉप

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ