8 घंटे पहले 1

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा धमाका, मोटरसाइकिल में IED लगाकर विस्फोट, 5 लोगों की मौत

हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वपाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा धमाका, मोटरसाइकिल में IED लगाकर विस्फोट, 5 लोगों की मौत

नाल थाने के प्रभारी बहावल खान पिंडरानी ने मीडिया से बातचीत में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. जिला स्वास्थ्य अधिकारी रफीक ससोली ने बताया कि दो घायलों की स्थिति गंभीर है.

By : पीटीआई- भाषा | Edited By: संकल्‍प ठाकुर | Updated at : 06 Mar 2025 07:15 AM (IST)

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक बाजार में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक खुजदार के नाल बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल में आईईडी लगा दी गयी थी जिसमें विस्फोट हुआ.

नाल थाने के प्रभारी बहावल खान पिंडरानी ने मीडिया से बातचीत में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. जिला स्वास्थ्य अधिकारी रफीक ससोली ने बताया कि दो घायलों की स्थिति गंभीर है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने एक बयान में इस विस्फोट की कड़ी निंदा की.

खैबर पख्तूनख्वा में भी 12 की मौत
इससे पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भी बड़ा धमाका देखने को मिला था. यहां मंगलवार की शाम एक दो दो बम धमाके हुए थे. बम धमाके में 7 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है. ये घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बन्नू छावनी के पास हुई. इस घटना के बाद तहरीक-ए-तालिबान के 6 आतंकी भी मारे गए हैं.

पाकिस्तान में बढ़े आतंकी हमले

आंतकवाद की चुनौती का सामाना कर रहे पाकिस्तान में हालात गंभीर होते जा रहे हैं. सोमवार को जारी नवीनतम आंकड़ों में सामने आया कि फरवरी महीने के दौरान देश में आतंकी हमलों में नागरिक हताहतों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि हुई.

अधिकारियों का दावा है कि फरवरी 2025 के दौरान पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में मामूली गिरावट देखी गई. सुरक्षाकर्मियों की तुलना में जान गंवाने वाले नागरिकों की संख्या काफी अधिक रही.

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) के अनुसार, फरवरी के दौरान पाकिस्तान में कम से कम 79 आतंकवादी हमले हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 55 नागरिक और 47 सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि 81 सुरक्षाकर्मी और 45 नागरिक घायल हुए.

पीआईसीएसएस की रिपोर्ट में कहा गया, "फरवरी 2025, अगस्त 2024 के बाद पहला महीना होगा, जिसमें नागरिकों की मौत सुरक्षा बलों की मृत्यु से अधिक हुई. जनवरी 2025 की तुलना में नागरिकों की मृत्यु में 175 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु में कम से कम 18 फीसदी की कमी आई."

पीआईसीएसएस ने यह भी कहा कि जनवरी 2025 की तुलना में - [जब कम से कम 20 नागरिक मारे गए थे और 57 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे] - सुरक्षा बलों ने अपने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज किए, जिसमें कम से कम 156 आतंकवादी मारे गए, 20 घायल हुए और 66 को गिरफ्तार किया गया.

हालांकि जनवरी 2025 की तुलना में आतंकवादियों के हताहत होने की संख्या में भी गिरावट देखी गई है. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 में 208 की तुलना में फरवरी 2025 के दौरान कम से कम 156 आतंकवादी मारे गए, जो 25 प्रतिशत की महत्वपूर्ण गिरावट है.

खैबर पख्तूनख्वा सबसे अस्थिर

प्रांतों में, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और बलूचिस्तान प्रांत 2025 में भी सबसे अधिक अस्थिर क्षेत्र बने रहे. आंकड़ों के अनुसार, बलूचिस्तान में कम से कम 32 हमले दर्ज किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 36 नागरिक, 10 सुरक्षाकर्मी और 11 आतंकवादी शामिल हैं। हमलों में 44 लोग घायल हुए, जिनमें 32 सुरक्षाकर्मी और कम से कम 12 नागरिक शामिल हैं.

खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में कम से कम 23 हमले दर्ज किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 26 लोग हताहत हुए, जिनमें 14 सुरक्षाकर्मी और 12 नागरिक शामिल हैं.

Published at : 06 Mar 2025 07:15 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

बब्बर खालसा का आतंकी कौशाम्बी से अरेस्ट, रूसी पिस्टल और विस्फोटक सामान बरामद, पंजाब से हुआ था फरार 

बब्बर खालसा का आतंकी कौशाम्बी से अरेस्ट, रूसी पिस्टल और विस्फोटक सामान बरामद, पंजाब से हुआ था फरार 

भारत वसूलता है 100 फीसदी ऑटो टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप का आरोप कितना सही है ? जानिए

भारत वसूलता है 100 फीसदी ऑटो टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप का आरोप कितना सही है ? जानिए

 दिल्ली में ठंडी हवाओं से गिरा पारा, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में ठंडी हवाओं से गिरा पारा, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

फसल बीमा से लेकर सस्ते लोन तक, किसानों के लिए बेस्ट हैं ये सरकारी योजनाएं

फसल बीमा से लेकर सस्ते लोन तक, किसानों के लिए बेस्ट हैं ये सरकारी योजनाएं

ABP Premium

 प्रकृति की दहाड़..टूटा बर्फीला पहाड़, कैमरे पर कैद हुआ खौफनाक मंजर! 'औरंगजेब' साइकिल पर सवार, सियासी प्रहार | Abu Azmi | ABP NewsGreen Energy Sector में BOOM, जानिए किस Stock ने किया सबसे बड़ा धमाका | Paisa Live अबू आजमी क्यों बोले, 'मैं A,B नहीं'? | CM Yogi |Maharashtra Politics

मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data

मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ