पाकिस्तानी नागरिक मिनल खान को बुधवार (30 अप्रैल, 2025) को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने अंतिम समय में निर्वासन से राहत दे दी.
By : नीरज राजपूत, आसिफ कुरैशी, एबीपी न्यूज़ | Edited By: नीलम राजपूत | Updated at : 02 May 2025 06:59 PM (IST)
सीआरपीएफ नागिरक की पाकिस्तानी बीवी को निर्वासन से राहत
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले सीआरपीएफ के जिस जवान मुनीर अहमद खान ने एक पाकिस्तानी महिला से शादी की है, उसके खिलाफ सीआरपीएफ कार्रवाई करेगा. इसी साल मार्च के महीने में सीआरपीएफ जवान ने मिनल खान से निकाह कर लिया था.
जानकारी के मुताबिक, मुनीर ने पाकिस्तानी महिला से निकाह करने की महकमे से परमीशन लेने के लिए अर्जी दी थी. इससे पहले की सीआरपीएफ मुख्यालय कोई फैसला लेता, मुनीर ने निकाह कर लिया और मिनल भारत आ गईं.
गृह मंत्रालय के नए आदेश के बाद पाकिस्तानी महिला को वापस अपने देश (पाकिस्तान) भेजने का आदेश दिया गया था, लेकिन मिनल खान को बुधवार (30 अप्रैल, 2025) को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने अंतिम समय में निर्वासन से राहत दे दी.
देश छोड़ने का नोटिस मिलने के बाद मिनल खान पाकिस्तान वापसी के लिए बस में बैठ गई थीं, लेकिन उनके वकील ने अंतिम वक्त में उन्हें कोर्ट से राहत दिला दी. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की आंतकियों ने हत्या कर दी, जिसके बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए भारत आए पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया और उनको 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का निर्देश दिया. उधर, पाकिस्तान गए अपने नागरिकों को भी वापस आने के लिए कहा गया. इसी के चलते मिनल खान को भी पाकिस्तान जाना पड़ रहा था, लेकिन फिलहाल के लिए कुछ दिन की उन्हें मोहलत मिल गई है.
मार्च, 2025 में मिनल खान भारत आई थीं, लेकिन पहलगाम हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए. मिनल खान का शॉर्ट टर्म वीजा 22 मार्च को खत्म हो गया था और देश छोड़ने की समय सीमा 29 अप्रैल को भी वह पार कर गई थीं. हालांकि, उनके रुकने की अवधि का विस्तार बढ़ाने का आवेदन गृह मंत्रालय में लंबित था. गुरुवार को जब वह अटारी वाघा बॉर्डर पहुंचने वाली थीं, तभी उनके वकील अंकुश शर्मा ने उन्हें गुड न्यूज दी कि उन्होंने कोर्ट से उन्हें स्टे दिला दिया है. इसके बाद मिनल को पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया रोक दी गई.
अंकुश शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की ओर से जारी आदेश में दो तरह के लोगों को छूट दी गई थी, एक तो वो जिनके पास राजनयिक वीजा हैं और दूसरे वो जिनके पास लॉन्ग टर्म वीजा हैं. मिनल के लॉन्ग टर्म वीजा के लिए सकारात्मक सिफारिश है.
यह भी पढ़ें:-
पता तो लगे कितने मुसलमान? फारूक अब्दुल्ला का सवाल, ये रहा जम्मू-कश्मीर की हिंदू-मुस्लिम आबादी का अब तक का पूरा डेटा
Published at : 02 May 2025 06:59 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
Hafiz Saeed Location: शहर, मोहल्ला, गली और मकान नंबर, ये रहा पूरा पता... पाकिस्तान में यहां छिपा बैठा है TATA JI उर्फ हाफिज सईद
23 साल की टीचर 13 साल के छात्र के साथ भागी, पकड़े जाने पर कहा- मेरे पेट में 5 महीने का इसका बच्चा
'उल्लू एप' के विवादित शो 'हाउस अरेस्ट' पर रोक, साइबर सेल ने दिए कड़े निर्देश
फिर प्यार में पड़े 'गब्बर', विदेशी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शिखर धवन ने शेयर की खास तस्वीर

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ